छत्तीसगढ़देशनई दिल्लीपॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर

Modi Cabinet: प्रधानमंत्री मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल के लिए 72 मंत्रियों की फौज तैयार, कुछ देर में हो सकता है मंत्रालय का बटवारा, पढ़े पूरी खबर…

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल के लिए 72 मंत्रियों की फौज तैयार की है। मोदी कैबिनेट की पहली बैठक आज शाम 5 बजे से शुरू हो चुकी है। इस बैठक में कुछ देर बाद मंत्रियों को मंत्रालय का बंटवारा कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री के लिए अपने तीसरे कार्यकाल के 30 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार मंत्री और 36 राज्यमंत्री शामिल बनाए हैं। 43 मंत्री ऐसे हैं जो कम से कम तीन बार सांसद रह चुके हैं। 39 मंत्री ऐसे हैं जो मोदी सरकार में पहले भी काम कर चुके हैं। 6 मंत्री ऐसे हैं जो मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

मोदी सरकार 3.0 की पहली कैबिनेट बैठक के दौरान आवास योजना से जुड़ा बड़ा एलान किया गया है। पीएम आवास योजना के तहत तीन करोड़ घरों के निर्माण को कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी है। योजना के तहत बने सभी घरों में एलपीजी और बिजली कनेक्शन होंगे। इन घरों का निर्माण ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में होगा। केन्द्रीय मंत्रिमंडल की आज की बैठक में पीएम आवास के तहत घरों के निर्माण के लिए तीन करोड़ अतिरिक्त ग्रामीण और शहरी परिवारों को सहायता उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। इससे पात्र परिवारों की संख्या में वृद्धि से उत्पन्न आवास की जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा।

कैबिनेट में लिया गया पहला फैसला
कैबिनेट में निर्णय लिया गया कि सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत 3 करोड़ ग्रामीण और शहरी घरों के निर्माण के लिए सहायता प्रदान करेगी. भारत सरकार वर्ष 2015-16 से प्रधानमंत्री आवास योजना लागू कर रही है, जिसका उद्देश्य पात्र ग्रामीण और शहरी परिवारों को बुनियादी सुविधाओं वाले मकान बनाने में सहायता प्रदान करना है. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पिछले 10 वर्षों में पात्र गरीब परिवारों के लिए कुल 4.21 करोड़ मकान बनकर तैयार हो चुके हैं.

आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पात्र परिवारों की संख्या में वृद्धि से उत्पन्न आवास आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 3 करोड़ अतिरिक्त ग्रामीण और शहरी परिवारों को मकान निर्माण के लिए सहायता प्रदान की जाएगी।
भारत सरकार पात्र ग्रामीण और शहरी परिवारों को बुनियादी सुविधाओं के साथ मकान निर्माण के लिए सहायता प्रदान करने के लिए 2015-16 से प्रधानमंत्री आवास योजना लागू कर रही है। पिछले 10 वर्षों में आवास योजनाओं के तहत पात्र गरीब परिवारों के लिए कुल 4.21 करोड़ मकान पूरे किए गए हैं।

पीएमएवाई के तहत निर्मित सभी मकानों को केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की अन्य योजनाओं के साथ अभिसरण के माध्यम से घरेलू शौचालय, एलपीजी कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन आदि जैसी अन्य बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।

लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने दम पर 240 सीटें जीतीं. इसके अलावा, टीडीपी की 16, जेडीयू की 12, शिवसेना (शिंदे) की 7, एलजेपी (रामविलास) की 5, आरएलडी की 2, जेडीएस और जनसेना की भी 2-2 सीटें हैं. इसके साथ ही अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (सोनेलाल), जीतनराम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्यूलर), अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), प्रेम सिंह तमांग गोले की सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम), असम गण परिषद, ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) यूपीपीएल के एक-एक सांसद हैं.

मोदी सरका 3.0 में एनडीए के सहयोगी दलों को जगह मिलने की बात की जाए तो एनडीए के 9 दलों के 11 सांसदों को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिली है.NDA के 14 सहयोगियों के पास 53 सीटें हैं, लेकिन अभी सिर्फ 9 दलों के 11 नेता ही मंत्री बने हैं, जबकि 5 पार्टियों के नेताओं को मोदी 3.0 में जगह नहीं मिली है.
एनडीए सरकार में अगर मंत्रालयों के बंटवारे की बात की जाए तो सबसे मुख्य मंत्रालयों में से गृह, रक्षा, विदेश और वित्त मंत्रालय बीजेपी अपने पास रखने वाली है.

पीएम आवास पर चल रही एनडीए की कैबिनेट मीटिंग में राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, जेपी नड्डा के अलावा एनडीए के नेता जीतनराम मांझी, चिराग पासवान, राम मोहन नायडू के साथ-साथ अन्य मंत्री भी मौजूद हैं. हाल ही में बनी एनडीए सरकार की पहली कैबिनेट बैठक दिल्ली के 7, लोक कल्याण मार्ग पर चल रही है. इस बैठक में मंत्रियों के विभाग बांटे जाएंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने पीएमओ पहुंचकर अपना पदभार संभाला.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button