छत्तीसगढ़बड़ी खबर

प्राथमिक शाला सिर्रीखुर्द ने निकाला मतदाता जागरूकता रैली

*गरियाबंद* प्राथमिक शाला सिर्रीखुर्द के बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर नारा लगाते हुए ग्राम भ्रमण किया मतदाता जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना है क्योंकि लोकतंत्र का भाग्य विधाता जागरूक मतदाता होता है इसलिए हमें अपने सारे काम छोड़ कर मतदान करने जाना चाहिए क्योंकि मत देना अपना अधिकार है इसलिए हमें शत प्रतिशत मतदान करना चाहिए साथ ही बदले में किसी भी प्रकार का उपहार नहीं लेना चाहिए लोकतंत्र की इस पावन यज्ञ में वोट हमारा अनमोल है

इसलिए हमें पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ मतदान करना चाहिए एक वोट से होती है जीत हार एक वोट भी ना हो बेकार हम सभी मतदाता यह संकल्प लेते हैं कि हम अपने क्षेत्र में सामान्य तौर पर निवास करने वाले 18 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के प्रत्येक नागरिक का नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं जाने के लिए सभी को जागरूक करेंगे हम मतदाता सूची की प्रविष्टियों के संबंध में हमारे संज्ञान में आने वाली प्रत्येक विसंगतियों से बूथ लेवल अधिकारी को अवगत कराएंगे और संबंधित मतदाताओं को निर्धारित फार्म भराकर इसे सुधार करवाए जाने हेतु जागरूक करेंगे हम समाज के छूटे हुए एवं वंचित वर्गों जैसे दिव्यांगजन तृतीय लिंग और वरिष्ठ नागरिकों को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा कर वोट डालने हेतु प्रेरित करेंगे इस प्रकार हम अपने देश के लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाने मतदाता सूची को पूर्णता शुद्ध त्रुटि रहित और समावेशी बनाए जाने सभी को जागरूक कर मतदान दिवस को भयमुक्त एवं बिना किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे

शिक्षक खोमन सिन्हा ने कहा कि मतदान के दिन अक्सर हम यही सोचते हैं कि ऐसे वोट डालने जाए जब भीड़ कम हो बहुत लोग मानते है कि सुबह और शाम में भीड़ कम होती है कई बार दोपहर के समय में भी भीड़ कम होती है वोट डालने के लिए लाइन में खड़ा होना थोड़ा बुरा लगता है लेकिन देश के विकास के लिए आप इतना नहीं कर सकते सोचिए कैसे देश की सीमाओं पर भारतीय जवान दिन-रात खड़े रहते हैं तो एक दिन हम मतदान करने के लिए खड़ा नहीं रह सकते मतदान करना हमारा अधिकार है जिसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करना चाहिए बूढ़े हो या जवान सभी करें मतदान है या सबकी जिम्मेदारी डाले और सभी नर-नारी निर्भय हो मतदान करेंगे

देश का हम सम्मान करेंगे वोट करें वफादारी से चयन करें समझदारी से लोकतंत्र की पहचान मत मतदाता और मतदान की इस भावना को हम आने वाले चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कर एक नए राष्ट्र के निर्माण में भागीदारी बनेंगे मतदाता जागरूकता रैली में सहभागिता निभाने वाले प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत के सरपंच टिकेश साहू पूर्व सरपंच विजय कंडरा प्रधान पाठक जगन्नाथ ध्रुव शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष खिलावन साहू उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योति वर्मा घनश्याम कंवर लीलाराम मतावले चुमेश वर्मा गोपाल साहू देवेंद्र वर्मा निरूपा निषाद मंदाकिनी साहू पूजा शर्मा रामेश्वर साहू डिगेश्वर साहू हुलसिया निर्मलकर पूर्णिमा सेन सरोज सोनी पंचायत सचिव चिंताराम सिन्हा कमलेश बघेल शिक्षक खोमन सिन्हा प्रमुख रूप से रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button