रायपुर. गर्मी के मौसम में नींबू की कीमतों ने अगर आपके दांत खट्टे कर दिये हैं तो सस्ता टमाटर आपका जायका बढ़ा सकता है. क्योंकि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक नींबू जहां 8 से 10 रुपये में मिल रहा है तो वहीं टमाटर की कीमत महज 5 से 10 रुपये प्रति किलो ही है. गर्मी में नींबू के शरबत से गला तर करना महंगा पड़ रहा है तो वहीं रसोई में भी नींबू ने खाने का स्वाद खट्टा कर दिया है. इसके बाद भी नींबू के कद्रदानों की कमी भी नहीं है. रायपुर में बढ़ी कीमतों के बावजूद लोग जमकर नींबू खरीद रहे है.
दरअसल साउथ से आने वाली नींबूओं की आवक प्रदेश में कम हो गयी है और इसलिए नींबू के दाम बढ़ गये हैं. आमतौर पर आंध्रप्रदेश और नेल्लूर से नींबू की सप्लाई प्रदेश में होती है, लेकिन इस साल आवक कम होने से नींबू महंगा हो गया है. इसके बावजूद भी नींबू खरीदने वालों की भीड़ अब भी लगी हुई है. इधर बढ़ती महंगाई के दौर में जहां रसदार नींबू समेत सारी सब्जियां महंगी मिल रही हैं. तब ऐसे में मार्केट में सबसे सस्ता क्या मिल रहा है, ये जानना भी आपके लिए जरूरी है.
READ ALSO – अंग्रेजी गाने पर बदन तोड़ती दिखीं नम्रता मल्ला, वीडियो जमकर वायरल
सस्ता मिल रहा टमाटर
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सब्जी बाजार में सबसे सस्ता टमाटर बिक रहा है. थोक में एक कैरेट टमाटर इस वक्त 100 रुपये में मिल रहा है. यानी थोक में टमाटर इस वक्त 4 रुपये प्रति किलो मे बिक रहा है. जबकि चिल्हर में यही टमाटर 5 रुपये से 10 रुपये प्रति किलो में आसानी से लोगों को मिल रहा है. बहरहाल खट्टे नींबू की कीमतों के बीच राहत वाला लाल टमाटर इस वक्त मार्केट में मिल रहा है. सब्जी व्यवासीय प्रकाश खरे बताते हैं कि नींबू की कीमतें बढ़ने के कारण टमाटर की बिक्री बढ़ी है. टमाटर के दाम अन्य सब्जियों के मुकाबले काफी कम है. हालांकि महंगे होने के बाद भी नींबू की बिक्री हो रही है. गर्मी में लोग इसे पंसद करते हैं.