फिल्म गदर 2 देखेगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , अनिल शर्मा ने खुशी जताते हुए कहा

सनी देओल की फिल्म गदर 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इसका बोलबाला फैन्स के बीच बखूबी देखा जा रहा है. इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक ये है. दर्शकों के बीच माहौल ऐसा बना है कि हर तरफ सिर्फ तारा सिंह और सकीना की ही चर्चाएं हो रही हैं. अनिल शर्मा ने इस फिल्म का निर्देशन संभाला है. खबर आ रही है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ‘गदर 2’ देखने की इच्छा जाहिर की है.
अनिल शर्मा ने इस बात को कन्फर्म करते हुए आजतक डॉट इन संग बातचीत में खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा- कल हम बैठे हुए थे, अचानक सेंसर बोर्ड के यहां से हमें फोन आया और उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आपकी फिल्म देखना चाहती हैं.
आगे अनिल शर्मा ने बताया कि “रविवार को हम लोग राष्ट्रपति जी से मिल रहे हैं और उनके साथ फिल्म देखने वाले हैं. हम सभी के लिए यह सम्मान के साथ बहुत गर्व की बात है. सभी लोग बहुत खुश हैं. सभी जश्न मना रहे हैं. फिल्म को सेलिब्रेट कर रहे हैं. हमारे लिए यह बड़ी बात है. हम सभी फिल्म को प्रेसिडेंट हाउस में देखेंगे.”