
KHARORTA NEWS: जे.एस.एफ. क्लब खरोरा के तत्वाधान में जनप्रतिनिधियों व विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों के सहयोग से नगर खरोरा में ‘राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता (सीजन-4) के आयोजन हेतु पोस्टर विमोचन का कार्यक्रम रेस्ट हाऊस खरोरा में अनिल सोनी अध्यक्ष नगर पंचायत खरोरा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ सीजन 4 की प्रतियोगिता 01 से 04 फरवरी 2023 को होना प्रस्तावित है।
जिसमें प्रथम पुरस्कार एक लाख एवं द्वितीय पुरस्कार पचास हजार रखी गई है। उक्त कार्यक्रम में टिकेश्वर मनहरे, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत तिल्दा, राजीव अग्रवाल प्रांत कोषाध्यक्ष विश्व हिन्दु परिषद्, नरेन्द्र ठाकुर, भाजपा मण्डल अध्यक्ष, विकास ठाकुर, मीडिया प्रभारी भाजपा, पंचराम यादव, पार्षद न.पं. खरोरा, संदीप सोनी अध्यक्ष प्रेस क्लब खरोरा गजेन्द्र रथ वर्मा सचिन डहरिया एवं क्लब के सदस्यगण उपस्थित रहें।