फ्लैट में चल रहा था देह व्यापार, गुपचुप तरीके से पुलिस की दबिश, 6 महिला समेत 2 ग्राहक गिरफ्तार ।

इंदौर:मध्यप्रदेश के इंदौर में खजराना पुलिस ने कल देर रात रोबोट चौराहा स्थित, मनोरमा अपार्टमेंट के एक फ्लैट में चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर छापामार कार्रवाई करते हुए इंदौर और बंगाल की छह युवतियों को गिरफ्तार किया, जिनमें अड्डे की संचालक भी शामिल है, । मौके से पुलिस ने दो ग्राहकों को भी पकड़ा, जिनसे नकदी और बड़ी संख्या में आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई।
इससे पहले पुलिस ने देह व्यापारी की जानकारी जुटाने के लिए अपने एक मुखबीर को ग्राहक बनाकर फ्लैट में भेजा था। मुखबीर ने अड्डे की संचालिका से बात कर उसे रुपए दिए और अन्दर की पूरी जांच पड़ताल कर पुलिस को इसकी जानकारी दे दी फिर बाहर खड़ी पुलिस ने फ्लैट में दबिश दे दी। बता दें कि लंबे समय से यहां रैकेट चल रहा था
रहवासियों ने बताया कि यहां पर देह व्यापार के लिए प्रदेश के बाहर से महिलाओं को बुलाया जाता था। जब उन्हें इस बात की पुष्टि हो गई तो उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने यहां गुपचुप तरीके से छापेमारी को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि यहां से महिलाओं के साथ साथ कुछ पुरुषों को भी गिरफ्तार किया गया है।