एजुकेशनछत्तीसगढ़

Gariaband: प्राथमिक शाला भेंडरी की छात्रा कु.खुशबू साहू का नवोदय विद्यालय में चयन पर हर्ष…

गरियाबंद शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी संकुल केंद्र लोहरसी में अध्ययनरत कु.खुशबू साहू पिता दुलेश्वर साहू का जवाहर नवोदय विद्यालमें चयनित होने पर ग्राम भेंडरी में हर्ष व्याप्त है । कु खुशबू के पिता जी दिव्यांग होते हुए भी अपने बेटी के अच्छी पढ़ाई के लिए शिक्षकों से निरंतर सम्पर्क में रह प्रोत्साहित करते रहे

।कु खुशबू साहू का चयन पर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रामेंद्र जोशी,सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी हेमंतकुमार साहू,देवेन्द्र सिंह बहल, अनिल ध्रुव,बीआर सी सी टिकेन्द्र यदु संकुल प्राचार्य के एल कंवर,समन्यवक दुलेश्वर सिन्हा प्रधान पाठक भागचंद चतुर्वेदी शिक्षक गण लालजी सिन्हा, टीकूराम ध्रुव,रेखराम निषाद, प्रदीप कुमार साहू पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक चन्द्रभूषण साहू,ईश्वरी साहू,मनहरण यादव जनपद सदस्य दीपक साहू,सरपंच मोहनलाल साहू,अध्यक्ष ढाल सिंह ध्रुव,आनंद साहू,पूर्व जनपद सदस्य चंदन साहू,टिकेश्वर साहू,लक्ष्मीकांत साहू,सोमनाथ साहू,खेमुराम साहू,धनजय साहू,वेदलता गोस्वामी, तारा साहू एवं शाला समिति के सभी सदस्यों ग्रामवासियों द्वारा प्रसन्नता व्यक्तकर शुभकामनाएं बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button