प्रतापपुर/ उद्यान विभाग मेंं किसान लगातार चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उद्यान विभाग सूरजपुर में पदस्सथ बाबु के अतिरिक्त कोई अधिकारी मिलता ही नहीं है। पता करने बाबु यह कह कर पल्ला झाड़ लेता है कि प्रभारी अधिकारी सरकारी काम से रायपुर गए है। एडीओ फील्ड पर हैं। इस विभाग का दफ्तर चौकीदार के भरोसे चल रहा है। अधिकारी घर से आते ही नहीं हैं। प्रभारी महीने में दो तीन बार आते हैं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन मराबी ने बताया कि वह 10 मई से लगातार उद्यानिकी विभाग में चक्कर लगा रहा है लेकिन चौकीदार के अतिरिक्त कोई कर्मचारी नहीं मिलता है। फील्ड में तैनात कर्मचारी भी गांवों में नहीं जाते। इसके कारण किसानों के लिए चलाई जा रहीं योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। योजनाएं कागजों तक ही सिमटी हुई हैं। गरीब किसानों को योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पाया। (Poor farmers are not getting kits)
गरीब किसानों को नहीं मिल रहे किट
सीमांत और गरीब किसानों के लिए शासन की ओर से उद्यान लगाने बीज, जैविक खाद, आदि वितरण के लिए भेजे जाते हैं। लेकिन वह गरीब किसानों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। वितरण से पहले ही उनको ठिकाने लगा दिया जाता है। उद्यान की खेती करने वाले ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कई लोग उद्यान विभाग में हर साल जाते हैं लेकिन बीज मिलना तो दूर की बात कोई कर्मचारी भी दफ्तर में नहीं मिलता।(Poor farmers are not getting kits)