
जशपुर नगर। बट सावित्री पूजा के दौरान समुदाय विशेष के आरोपित द्वारा पूजा कर रही महिलाओं पर प्रदूषित पानी फेंकने के मामले को लेकर बीती रात जम कर बवाल हुआ। घटना से भड़के हुए शहरवासियों ने सिटी कोतवाली में कार्रवाई की मांग को लेकर बवाल मचाया(worshiping but Savitri)
मामला शहर के नजदीक स्थित रानी बगीचा गांव की है। प्रार्थी दुर्गा देवी के मुताबिक सोमवार की दोपहर लगभग 2 बजे वह,बस्ती की अन्य महिलाओं के साथ बट सावित्री की पूजा कर रही थी। इसी दौरान एक अज्ञात युवक आया और पूजा स्थल पर ही अशोभनीय हरकत करने लगा। महिलाओं ने उसकी इस हरकत पर नाराजगी जाहिर करते हुए उसे डांट कर वहां से जाने के लिए बोला.


महिलाओं का आरोप है कि इस दौरान आरोपित ने आपत्ति जनक टिप्पणी करते हुए मौके से भाग गया। कुछ देर बाद अज्ञात व्यक्ति वापस लौटा फिर हरकत को दुहराने लगा।। आरोपी के इस हरकत की वजह से महिलाएं पूजा नहीं कर सकी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने नसीम पिता नजीर के खिलाफ धारा 295 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
आपको बता दे की महिलाओं ने बताया की जब हम लोग व्रत सावित्री की पूजा कर रहे थे एक आदमी वहा हमारे तरफ मुंह करके पेशाब करने लगा,तब हमने उसे डांट कर भगाया,मगर थोड़े देर में वह वापस आया और प्लास्टिक में पेसाब पकड़ कर लाया था जिसको हमारे तरफ छिड़क कर भागा गया,,जिसकी शिकायत लेकर महिला मोर्चा और युवा मोर्चा के लोग जशपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई.(worshiping but Savitri)