उदयपुर हत्याकांड का आरोपी है पार्टी कार्यकर्ता , बीजेपी नेता कटारिया के साथ फोटो
उदयपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी मोहम्मद रियाज अत्तारी का पॉलिटिकल कनेक्शन सामने आया है। एक तस्वीर में वह भाजपा के कद्दावर नेता गुलाबचंद कटारिया के साथ नजर आ रहा है। यह तस्वीर 2018 की है। इसके अलावा BJP अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़े एक कार्यकर्ता का एक पुराना पोस्ट भी सामने आया है। इसमें उसने रियाज को भाजपा कार्यकर्ता बताया है। उधर, इस पर सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सवाल उठाया है, कन्हैयालाल मर्डर का मुख्य आरोपी बीजेपी कार्यकर्ता है, क्या इसी कारण केंद्र ने जल्दबाजी में एनआईए को जांच सौंपी?
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़े इरशाद चैनवाला और कार्यकर्ता मोहम्मद ताहिर के 2019 में किए गए एक सोशल मीडिया पोस्ट में रियाज दिख रहा है। एक फोटो में इरशाद चैनवाला रियाज को माला पहना रहे हैं। इस बारे में पूछे जाने पर इरशाद चैनवाला ने कहा कि रियाज मक्का-मदीना से उमरा करके लौटा था। तब माला पहनाकर उसका स्वागत किया गया था। चैनवाला ने कहा कि रियाज से उसे मोहम्मद ताहिर ने ही मिलवाया था। उसका रियाज से कोई कनेक्शन नहीं है.(Party worker accused of Udaipur murder)
ताहिर ने पोस्ट में लिखा- हर दिल अजीज हमारे भाई रियाज अत्तारी बीजेपी कार्यकर्ता का उमरा की जियारत से उदयपुर आने पर इस्तकबाल किया गया। अल्लाह, रियाज अत्तारी भाईजान की तमाम दुआओं को कबूल फरमाए, आमीन। यह पोस्ट ताहीर के फेसबुक अकाउंट से 25 नवंबर 2019 को डाली गई है। इसमें ताहिर और चैनवाला और एक अन्य बीजेपी नेता रियाज को माला पहनाते दिख रहे हैं। वहीं, ताहिर से जुड़े कई पोस्ट में रियाज अत्तारी नाम से फेसबुक अकाउंट मेंशन किया गया है। मगर वह अकाउंट अब दिख नहीं रहा है। आशंका है कि हत्यारों ने वारदात के बाद इस अकाउंट को डिलीट कर दिया। इसके अलावा ताहिर की 27 अक्टूबर 2019 की एक पोस्ट भी सामने आई है। इसमें वह लिख रहा है कि अल्लाह ताला हिंदुस्तान में जो मुसलमान के हालत खराब हैं, उनको तेरे महबूब के वासिले से अच्छा कर.
रियाज के साथ फोटो को लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि अल्पसंख्यक मोर्चा के पुराने किसी कार्यक्रम में फोटो खींचा होगा। इरशाद चैनवाला अल्पसंख्यक मोर्चा का पुराना कार्यकर्ता है। बाकी इस पूरे मामले में अगर मैं या बीजेपी का काेई भी आदमी अगर जुड़ा हुआ है या गलत है तो उसे सजा मिलनी चाहिए। उधर, अजमेर दक्षिण से भाजपा विधायक अनिता भदेल ने रियाज का कांग्रेस से कनेक्शन होने का दावा किया है। उनका कहना है आरोपी अजमेर में दंगे करना चाहते थे। इसके लिए कई वॉट्सऐप ग्रुप बनाए थे। उन्होंने दावा किया कि आरोपियों के परिवार के लोग कांग्रेस में पदाधिकारी और सदस्य हैं.(Party worker accused of Udaipur murder)