तिरंगा नहीं खरीदने वालों को नहीं मिलेगा राशन? राहुल गांधी ने शेयर किया था ये वीडियो
नई दिल्लीः Home tricolor home tricolor आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मोदी सरकार ने देशवासियों से हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा अभियान का हिस्सा बनने की अपील की है। लेकिन इस अभियान को लेकर कुछ लोग अफवाह फैलाने में लगे हुए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि झंडा नहीं खरीदने पर गरीबों को राशन नहीं दिया जाएगा। ये वीडियो कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी शेयर किया था।
वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि 20 रुपये का झंडा नहीं खरीदने पर गरीबों को राशन नहीं दिया जाएगा। वहीं, इस वीडियो के वायरल होने पर भारत सरकार की संस्था ने इसकी जांच की जिसके बाद ये पाया कि ये दावे फर्जी हैं। सरकार ने ऐसा कुछ भी निर्देश जारी नहीं किया है।
Home tricolor home tricolor पीआईबी ने पाया कि वायरल मैसेज में जो दावा किया जा रहा है, वह पूरी तरह से फेक है और भ्रम फैलाने वाला है। पीआईबी ने साफ किया कि केंद्र सरकार की ओर से ऐसा कोई भी मैसेज जारी नहीं किया गया है। यह भी बताया गया कि सरकार के आदेशों का उल्लंघन करने और तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने के आरोप में एक राशन डीलर को निलंबित कर दिया गया है।
ये भी पढ़े :- इस लड़की को SEX वीडियो देखने के बदले 1500 रुपए प्रति घंटे सैलरी मिलेगी, 90 हजार लोगों ने किया अप्लाई, जाने कैसे