
इस वीडियो के वायरल होते ही बीजेपी को मानो एक सुनहरा मौका हाथ लग गया धर्मांतरण के मुद्दे को एक बार सिर्फ हवा देने के लिए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक इस वीडियो की ओर इशारा करते हुए कहते हैं.(Tamradhwaj Sahu viral video on conversion-)
कि एक ओर बघेल सरकार मानने को तैयार ही नहीं कि प्रदेश में धर्मांतरण बड़े पैमाने पर हो रहे हैं दूसरी तरफ सरकार के मंत्री हैं खुद स्वीकार कर रहे हैं कि लोग धर्म परिवर्तन कर रहे हैं आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ का सरगुजा संभाग धर्मांतरण का गढ़ माना जाता है संभाग के जशपुर जिले में मिशनरीज का काफी प्रभाव रहा है.
और इसी क्षेत्र में बीजेपी के कद्दावर नेता रहे दिलीप सिंह जूदेव ऑपरेशन घर वापसी चलाते थे जिसने देश में एक अलग पहचान बनाई थी आदिवासी नेताओं का मानना है कि अगर आदिवासी बहुल इलाकों में सुविधाओं का विस्तार होगा खासतौर पर स्कूल और अस्पताल आदि का विस्तार किया जाए तो धर्मांतरण नहीं होगा.
क्योंकि बहुत से लोग चलो बन में आकर या फिर कहीं से मदद नहीं मिलने पर दूसरे धर्म को अपना रहे देखना है बीजेपी द्वारा समय-समय पर इस मुद्दे को उठाने का मकसद क्या है और यह मुद्दा चुनावी राजनीति में क्या रंग लाता है.(Tamradhwaj Sahu viral video on conversion)
READ ALSO- बीजेपी का जेल भरो आंदोलन,CM हॉउस घेराव के लिए निकले भाजपाई, किया सरकार के काले कानून का विरोध