
‘खरगोश हो..?’ सोशल मीडिया पर युवक से सवाल करते एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, पुलिसवाले ने हेलमेट चेक करने के लिए एक शख्स को रोका. लड़के ने हेलमेट तो लगा रखा था लेकिन उसका हेलमेट साधारण नहीं था, बल्कि वह एक कार्टून कैरेक्टर पिकाचू पर आधारित था. ये अनोखा हेलमेट देख हैरान पुलिसवाले ने लड़के से पूछा- खरगोश हो? पुलिसकर्मी ने फिर आगे कहा कि आजकल के लड़के हेलमेट लगाते नहीं और अगर लगाते हैं तो अजीबोगरीब तरह के लगाते हैं. इस वीडियो को इंटरनेट पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
https://twitter.com/desi_bhayo88/status/1726579198826070453?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1726579198826070453%7Ctwgr%5Efc3ec35310a3ec6c6fcd1a4bcaa6ed834b8aad3f%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fcgtop36.com%2Fzara-hatke-offbeat-news-in-hindi%2Fseeing-the-pikachu-helmet-the-policeman-stopped-the-man-and-asked-if-he-was-a-rabbit-this-funny-video-is-going-viral%2F