Schools In India- सरकारी स्कूलों के हालात पर UDISE की रिपोर्ट सरकारी स्कूलों की तादाद घटी, 1साल में 51 हजार विद्यालयों पर लग गए ताले

Schools In India- भारत में सरकारी स्कूलों के हालात पर UDISE की रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट के में चौंकाने वाले आंकड़े सामने हैं जो कि देश की डगमगाती शिक्षा व्यवस्था को भली-भांति दर्शा रहे हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में सरकारी स्कूलों की संख्या साल 2018-19 में कम हुई है.(Schools In India)
वहीं, प्राइवेट स्कूलों की संख्या में 3.6 फीसदी का इजाफा हुआ है. स्कूल शिक्षा विभाग की इकाई UDISE की रिपोर्ट की मुताबिक, सरकारी स्कूलों की संख्या साल 2018-19 में 10 लाख 83 हजार 678 थी जो साल 2019-20 में गिरकर 10 लाख 32 हजार 570 हो गई है.
read also-अच्छी शिक्षा से ही आगे बढ़ता है समाज – भूपेश बघेल आदिवासी विकास सम्मेलन में शामिल हुए
रिपोर्ट के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में 51 हजार 108 स्कूल बंद हो गए हैं. वहीं, प्राइवेट स्कूल की बात करें तो ये संख्या बढ़ गई है. देशभर में प्राइवेट स्कूलों की संख्या 3 लाख 25 हजार 760 हुआ करती थी जो अब 3 लाख 37 हजार 499 हो गई है.
read also-सड़क दुर्घटना : आटो ट्राली की टक्कर में 8 लोगो मौत 20 घायल , पीएम मोदी ने जताया दुख..
जिसके मुताबिक, प्राइवेट स्कूल की संख्या में 3.6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है.बीते हफ्ते 2020-21 के आकड़े जारी हुए जिसमें सरकारी स्कूलों की संख्या में फिर गिरावट देखने को मिली है. अब ये संख्या गिरकर 10 लाख 32 हजार 49 हो गई है जिसका कारण कोरोना महामारी मानी जा रही है.(Schools In India)