
बिलासपुर: बिलासपुर के मंगला दीनदयाल कालोनी में रहने वाले युवक की लाश फांसी पर लटकी मिली है। युवक दीनदयाल कालोनी में किराए का मकान ले कर रहता था। युवक का नाम प्रदीप सेंड्रो है। 38 वर्षीय प्रदीप सेंड्रो मंगला के दीनदयाल कालोनी में किराए के मकान में रहते थे। बुधवार को उनके कमरे का दरवाजा बंद था। इसे देख मकान मालिक ने बाहर से आवाज लगाई।
बार-बार आवाज लगाने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नही आने पर संदेह हुआ। इसे देख वह खिड़की के पास से आवाज लगाई। अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने खिड़की से झांककर देखा। कमरे के अंदर युवक की लाश फांसी के फंदे पर लटक रही थी। उन्होंने घटना की जानकारी सिविल लाइन पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। गुरुवार को शव का पीएम कराया जाएगा। स्वजन से पूछताछ में घटना के कारणों की जानकारी मिली सकेगी।