छत्तीसगढ़ तबदला ब्रेकिंग: हटाए गए इस थाने के प्रभारी, 50 हेड कांस्टेबल व आरक्षकों का भी हुआ तबदला, जाने पूरी जानकारी

कवर्धा : Pandariya police station in-charge Removed : जिले में तबादलों का दौर लगातार जारी है। इस बार पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। लगातार मिल रही शिकायतों के बीच पंडरिया के थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे का तबदला किया गया है। थाना प्रभारी के साथ 50 हेड कांस्टेबल व आरक्षकों का भी तबदला किया गया है। एसपी डॉ.लाल उमेंद सिंह ने तबादले का आदेश जारी किया है।
READ ALSO-Virl Video: विदाई के बाद दुल्हन नहीं कर पाई कंट्रोल, कार में बैठते ही दूल्हे के साथ करने लगी ये हरकत
Pandariya police station in-charge Removed : बता दें कि, पंडरिया थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी। भेंट मुलाकात के दौरान लोगों ने सीएम भूपेश बघेल से भी पंडरिया में अवैध शराब बिक्री व जुआ, सट्टा के संंबंध मेंकार्रवाई न होने को लेकर शिकायत की थी। इसके बाद सीएम बघेल ने एसपी को जमकर फटकार लगाई थी। सीएम को शिकायत मिलने के बाद पंडरिया थाने में बड़ा फेरबदल किया गया है।
READ ALSO-Crime Story: मरने के बाद औरत बन गई भूत ! हत्या के आरोपित को पकड़ने के लिए दी गवाही