BREAKING: ट्रक ने स्कूटी सवार दो महिलाओ को मारी टक्कर , एक की मौके पर मौत, दूसरी गंभीर रूप से …

जशपुर। जिले के पत्थलगांव थाना इलाके में ट्रक ने स्कूटी सवार दो महिलाओं को ठोकर मार दी है। हादसे में महिला ट्रक के पहिये के नीचे आ गई। जिसके चलते उसकी दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि उसकी सहेली गंभीर रूप से घायल है।
जानकारी के अनुसार घटना पत्थलगांव जनपद कार्यालय के सामने हुईं है। पालीडीह की रहने वाली भुजिया सीदार नाम की महिला किलकिला से पूजा करके अपने सहेली के साथ वापस लौट रही थी तभी जनपद ऑफिस के सामने जशपुर की ओर जा रही एक ट्रक ने स्कूटी सवार दोनो महिलाओं को अपने चपेट में ले लिया।
(police station area of the district) ट्रक की ठोकर से मृतिका भुजिया ट्रक के पहिए के नीचे आ गई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई जबकि उसकी सहेली की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।उसे आनन फानन में सिविल अस्पताल पत्थल गांव में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है ।
READ ALSO CG BREAKING: गैस सिलेंडर में आग लगने से तीन लोग झुलसे, इलाज जारी…