RAJNANDGAONक्राइमछत्तीसगढ़देशबड़ी खबर

Chhattisgarh: पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, पकडे गए 2 लाखों की चोरी करने वाले शातिर चोर…

राजनांदगांव: नाम प्रार्थी राधेश्याम सुर्यवंशी पिता पुनाराम सुर्यवंशी उम्र- 43 साल निवासी कलकसा थाना डोंगरगढ़ ने दिनांक- 18.04.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक- 17.04.2024 को दिन में कोई अज्ञात चोर द्वारा घर का ताला का कुंडा तोड़कर घर के अन्दर घुसकर सोना चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम सहित कुल- 70000/-रू0 को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्र0- 212/2024 धारा- 454, 380 भादवि0 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी प्रकार प्रार्थिया संगीता करसे पति अजय करसे उम्र- 47 साल निवासी इंदिरा नगर डोंगरगढ़ ने दिनांक- 28.05.2024 को रिपार्ट दर्ज कराया था कि दिनांक- 27.05.2024 के रात्रि करीबन 01ः00 बजे के आसपास कोई अज्ञात चोर घर के दरवाजा का ताला तोड़कर घर के आलमारी में रखे नगदी रकम एवं सोने चांदी के जेवरात जुमला- 29000/-रू0 को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्र0- 297/2024 धारा- 457, 380 भादवि0 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

अज्ञात आरोपी के पता तलाश एवं विवेचना हेतु पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग एवं अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय डोंगरगढ़ श्री आशिष कुंजाम से विवेचना हेतु दिशा-निर्देश प्राप्त कर निरीक्षक सी0आर0 चन्द्रा द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुये अज्ञात आरोपियों का लगातार पता तलाश किया जा रहा था। विवेचना दौरान तकनिकी एवं अन्य साक्ष्य के आधार पर व सायबर सेल राजनांदगांव की मदद से संदेही गोपाल देवांगन उर्फ चोरू उर्फ डिस्कवर एवं विक्की सोलंकी को हिरासत में लेकर हिकमत अमली से पुछताछ करने ख्ुालासा हुआ कि गोपाल देवांगन उसकी पत्नि लिली देवांगन एवं विक्की सोलंकी तीनो मिलकर योजना बनाकर रेलवे स्टेशन व अन्य जगहों में रूककर रेकी करके चोरी की घटना को अंजाम देते थे। दिनांक- 17.04.2024 को ग्राम कलकसा में जाकर एक सुने मकान में चोरी करना बताये एवं दिनांक- 27.05.2024 को रात्रि में इंदिरा नगर डोंगरगढ़ में चोरी करना बताये। आरोपीगण से चोरी के सामान एक सोने का टाप्स एवं मंगल सुत्र, चांदी का करधन एवं पायल व एक मोटर सायकल को जप्त किया गया है।

आरोपीगण द्वारा ओ0पी0 मोहारा क्षेत्र, तुमड़ीबोड़ क्षेत्र, सुकूलदैहान क्षेत्र, थाना ठेलकाडीह क्षेत्र एवं गोेंदिया महाराष्ट्र के आमगांव तिरोड़ा क्षेत्र के सुने घरों में चोरी करना स्वीकार किये हैं। चोरी में मिले सामान एवं ग्राम कलकसा में मिले सोना चांदी के जेवरात को अपने परिजन को बेचने हेतु देना बताये है। चोरी के जेवरात रखे आरोपगण के परिजन का डोंगरगढ़ पुलिस एवं सायबर सेल द्वारा पता तलाश किया जा रहा है मिलने पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। आरोपी 01. गोपाल देवांगन उर्फ चोरू उर्फ डिस्कवर पिता दुजेराम उम्र- 32 वर्ष साकिन जरवाय थाना भिलाई, 3 जिला दुर्ग छ0ग0 हाल- बुच्चीबोरी थाना बुच्चीबोरी जिला नागपुर महा0 एवं 02. विक्की सोलंकी पिता नत्थु उम्र- 25 साल साकिन बुच्चीबोरी थाना बुच्चीबोरी जिला नागपुर महा0 हाल- कालकापारा डोंगरगढ थाना डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव छ0ग0 के विरूद्ध दोनों प्रकरणों धारा- 120-बी भादवि0 का धारा जोड़कर विधिवत गिर0 कर माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button