पुलिस सिपाही ने बन्दर को खिलाया आम, इंटरनेट ने की उसकी दया की तारीफ,अब वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर कई ऐसी वीडियो या तस्वीरें वायरल होती हैं, जो दिल को छू लेती हैं. हाल ही में यूपी पुलिस के एक सिपाही की वीडियो वायरल हुई जिसमें वो एक बंदरिया को आम खिला रहा है. वायरल होने के बाद लोग उस सिपाही की जमकर तारीफें कर रहे हैं.(Police constable fed mango)
read also-छत्तीसगढ़ में फिर से बढ़ रहा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में मिले संक्रमण के 78 मामले
वीडियो में पुलिसकर्मी पेट्रोलिंग गाड़ी का दरवाजा खोलकर आम काटता हुआ नज़र आ रहा है. वहीं एक बंदरिया अपने छोटे बच्चे को पीठ पर लादी हुई है. पुलिस कांस्टेबल आम काटकर एक टुकड़ा उस बंदरिया को देता है.
यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है, लोग पुलिस सिपाही की जमकर सराहना कर रहे हैं. उसकी मानवीयता की तारीफ़ कर रहे हैं.
वहीं पुलिस कांस्टेबल और बंदरिया के बीच इस खूबसूरत वीडियो को यूपी पुलिस ने अपने ट्वीटर अकाउंट से शेयर किया है. इसके कैप्शन में UP Police ने लिखा है “UP 112, सबके ‘Mon-key’ समझे. अच्छे कामों को आम बात बनाने के लिए वेल डन शाहजहांपुर में कांस्टेबल मोहित.”
अब तक इस वीडियो को 62.1K व्यूज मिल चुके हैं. वहीं 3605 यूजर्स ने लाइक किया है. सैकड़ों ने रिट्वीट किया है. इसके अलावा कई यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.(Police constable fed mango)