
प्रतापपुर / सरपंच संघ जनपद प्रतापपुर के नए संगठन के चुनाव को लेकर बवाल हो गया है वही सरपंच संघ के उपाध्यक्ष छोटेलाल तिर्की ने कहा कुछ सरपंच भाजपा नेताओ के साथ मिलकर संगठन को तोडने का प्रयास कर रहे है ज्ञात हो अभी कुछ दिनो से सरपंच संघ मे बवाल चल रहा इसी बीच 30-40 सरपंच मिलकर नए सरपंच संघ का चुनाव किए हैं जिसमें मायापुर 1 के सरपंच मानिकचंद को बनाया गया है और उन्होंने अपना कार्यकारिणी भी बनाया है
तो दूसरी तरफ सरपंच संघ के उपाध्यक्ष छोटेलाल तिर्की वह केबीसी फेम सरपंच जालिम सिह ने वर्तमान में हुए सरपंच संघ के चुनाव को सरपंच संघ के संविधान के खिलाफ बताया है दोनों सरपंचों ने नए कार्यकारिणी को लेकर कहां है कि केवल 30 40 सरपंच में नए सरपंच संघ का चुनाव कैसे हो सकता जब तक पूरे 101 ग्राम पंचायत के सरपंच नहीं उपस्थित होंगे तब तक नए सरपंच संघ का चुनाव संभव नहीं है चुनाव नहीं होने तक पुराना सरपंच सघ ही कार्य करेगा अब देखना कौन संगठन काम करता है कौन सा नहीं लेकिन चुनाव के एक वर्ष मे ही इस तरह सरपंच संघ का दो फाड होना षमझ से परे है