BREAKING: आतंकी हमले से 9 पुलिसकर्मियों की मौत, इलाके में मचा हड़कंप

पाकिस्तान के पेशावर में आतंकियों ने एक बड़े हमले को अंजाम दिया है, जिसमें 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ब्लूचिस्तान प्रांत में हुए एक धमाके में नौ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, यह हमला सोमवार को ब्लूचिस्तान को बोलान इलाके में हुआ। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, यह इलाका सिबी और कच्छी सीमा पर स्थित है। शुरुआती जांच में यह पता लगा है कि यह एक आत्मघाती हमला था लेकिन अभी जांच के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी।
ये भी पढ़ें: दरिंदगी की हदें पार: अवैध संबंध की आशंका पर पत्नी के किये 5 टुकड़े, शव को टेप में लपेटकर टंकी में छुपाया
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्लूचिस्तान पुलिस के जवान जब ड्यूटी से लौट रहे थे। उसी दौरान यह धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था इसके असर से पुलिस के जवानों को लेकर जा रही गाड़ी पलट गई। इस धमाके में 15 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
ये भी पढ़ें: CG BUDGET 2023: अब घर बनाने पत्रकारों को मिलेगा 25 लाख तक का लोन: सीएम बघेल
बता दें कि हाल के दिनों में पाकिस्तान में कई आतंकी हमले हुए हैं। बीती जनवरी में ही पाकिस्तान के पेशावर में हुए एक आत्मघाती हमले में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी। यह हमला उस वक्त हुआ, जब पुलिसकर्मी एक मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए इकट्ठा हुए थे। उसी दौरान पुलिस के भेष में आए एक आतंकी ने खुद को बम विस्फोट से उड़ा लिया था।
ख़बरें और भी…
- सूरजपुर: डूबती नाव देख ग्रामीणों ने जान पर खेलकर बचाई लोग की जान…
- बेमेतरा में पाइप फैक्ट्री में भीषण आग, करोड़ों का नुकसान…
- एआई से बनाया गर्लफ्रेंड का फर्जी अश्लील वीडियो, 8 लाख रुपये वसूले — दुर्ग पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार…
- बिना डिग्री मरीजों को इंजेक्शन लगा रहा था मेडिकल संचालक, प्रशासन ने दुकान की सील…
- टाटा सफारी और स्कूटी की भीषण टक्कर में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष के पति की मौत, एक गंभीर घायल…