CG BREAKING: रायपुर समेत प्रदेश के 4 शहरों की वायु गुणवत्ता सही नहीं, इसे सुधारने केंद्र ने…

(amples from Raipur ranged) राजधानी रायपुर, कोरबा, भिलाई और दुर्ग समेत देश के 131 शहरों में वायु की गुणवत्ता ]सही नहीं है। इन शहरों की वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए केंद्र सरकार ने वर्क प्लान मांगा है, ताकि स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में इन शहरों को बेहतर रैंक मिल सके। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) के तहत नगरीय प्रशासन विकास विभाग से चारों शहरों की जानकारी मांगी है।
READ ALSO-CG NEWS: छत्तीसगढ़ समेत इन शहरो में लगेगा 5G, जाने पूरी खबर…
रायपुर और कोरबा से प्राप्त हवा के नमूने का परिणाम स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से चिंताजनक है। इसके लिए न केवल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, बल्कि लोगों की सुरक्षा और वायु प्रदूषण के स्वास्थ्य प्रभावों को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को भी सतर्क होने की जरूरत है, क्योंकि हवा में पाए गए हानिकारक पदार्थों का स्तर ज्यादा है। चिकित्सकों के अनुसार हवा का पीएम स्तर यदि 2.5 या उससे ज्यादा है तो उसका सीधा असर फेफड़े और हृदय पर पड़ता है। नवंबर 2020 से मई 2021 के बीच रायपुर से हवा के 12 सैंपल और काेरबा से 14 हवा के नमूने लिए गए थे।
रायपुर के सभी नमूनों में पीएम 2.5 का स्तर 131.4 से 653.8 μg/m3 के बीच था, जो पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा निर्धारित मानकों से 2.18 से 10.88 गुना अधिक था। इसी तरह कोरबा से लिए गये सभी नमूनों में पीएम 2.5 का स्तर निर्धारित सीमा से 2.5 से 28.3 गुना अधिक था। रा इन दोनों शहराें में निकल का स्तर डब्ल्यूएचओ के मानक 0.0025μg/m3 से अधिक है।इन दोनों शहरों की वायु में सिलिका, मैगनीज, सीसा और निकल का मात्रा अधिक पाया गया है, जो स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है। इसलिए केंद्र सरकार ने गुणवत्ता सुधारने वर्क प्लान मांगा है। कब, क्या करना है : {रायपुर समेत चारों शहरों को यूएलबीएस को रिपोर्ट करने के लिए 15 अक्टूबर तक स्व मूल्यांकन कर पोर्टल पर रिपोर्ट अपलोड करना होगा।
30 अक्टूबर तक निगरानी समिति इसकी जांच करेगी।
1 से 30 नवंबर तक 131 शहरों की रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
दिसंबर में केंद्र सरकार बेहतर परफार्मेंस करने वाले शहरों को सम्मानित करेगी।
(amples from Raipur ranged) स्वच्छ वायु सर्वे के लिए रैंकिंग, केंद्र करेगा सम्मानितएनसीपी के तहत वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए देश के 131 शहरों का तीन वर्गों में सर्वेक्षण होगा। इसमें 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले 27, 3 से 10 लाख जनसंख्या वाले 44 और 3 लाख से कम जन संख्या वाले 40 शहर हैं। तीनों वर्गों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शहरों को केंद्र सरकार सम्मानित करेगी।
READ ALSO-BREAKING: भिलाई में मस्जिद के पास शस्त्र लिए बजरंगियों की रैली पर की गई फूलों की वर्षा