विवाह का झांसा देकर रेप करने वाले सेना के जवान को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

गौरेला पेंड्रा: शादी का झांसा देकर रेप करने वाले सेना के जवान पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जवान की गिरफ्तारी राजस्थान के जैसलमेर से हुई है। पेंड्रा पुलिस ने जैसलमेर से जवान को गिरफ्तार किया है।
दरअसल पेंड्रा थाना क्षेत्र में रहने वाली 23 वर्षीय युवती ने 20 फरवरी को पेंड्रा थाना पहुचकर एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप के मुताबिक पेंड्रा थाना क्षेत्र के झाबर गांव के रहने वाले सीताराम सोनवानी से युवती की दोस्ती पांच सालों से थी। 2018 से दोनों के बीच रिलेशन था। सेना के जवान ने युवती से शादी की बात कही और फिर उसे झांसा में रखकर कई बार उसके साथ रेप किया।
इस दौरान युवती जब भी जवान से शादी करने को कहती तो वो कुछ ना कुछ बोलकर टाल देता। इसी बीच जवान ने चुपके से दूसरे गांव की लड़की के साथ सगाई कर ली। जिसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस से की। पुलिस ने तत्काल पीड़िता की शिकायत पर आरोपी सीताराम सोनवानी के खिलाफ 376 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। आरोपी की पुलिस लगातार पतासाजी कर रही थी।
आरोपी सेना का जवान था और राजस्थान के जैसलमेर में पोस्टेड था। पुलिस अफसरों के निर्देश पर साइबर सेल से आरोपी जवान सीताराम सोनवानी का लोकेशन पता किया गया और फिर राजस्थान के जैसलमेर में दबिश देकर आरोपी सीताराम सोनवानी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी सीताराम सोनवानी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
खबरे और भी…
- CG Police: सावन में प्रमोशन का तोहफा: छत्तीसगढ़ के 68 ASI बने SI, DGP अरुणदेव गौतम ने जारी किया आदेश…
- यात्रीगण कृपया ध्यान देवें, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 26 से ज्यादा ट्रेनें रद्द…
- CG Weather Update: मौसम विभाग ने किया, अगले चार दिनों तक, 9 जिलो में बारिश अलर्ट जारी…
- CG CRIME: पोते ने दादा को सुलाया मौत की नींद, सच्चाई जान कर उड़ जायेंगे आपके होश, पढ़े पूरी खबर…
- शराब घोटाला: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश के बेटे चैतन्य बघेल का बढ़ा, 14 दिन की न्यायिक रिमांड, भेजा गया जेल…