क्राइमछत्तीसगढ़देशबड़ी खबर

Raipur: लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबर…

रायपुर: लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। चंद्रमा सिंह ने थाना पंडरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम अटारी टाटीबंध चौक जे.एस.पी.एल. कम्पनी टाटीबंध थाना आमानाका रायपुर में रहता है तथा उक्त कम्पनी में ट्रक चालक का कार्य करता है। 19.06.2024 को प्रार्थी ट्रक क्रमांक एच.आर.-38 जेड-9485 को चलाते टाटीबंध से आर.एस.डी. रेक प्वाईंट आ रहा था रास्ते में रेक प्वाईंट के पास ही रोड मे एक पेड़ गिरा हुआ था जिस कारण जाम लग गया था जिससे प्रार्थी की ट्रक खडी हो गई।

उसी समय रात्रि करीबन 07ः00 बजे ड्रायवर साईड से 02 अज्ञात व्यक्ति व कंडेक्टर साईड से एक लडका लूट करने की आशय से प्रार्थी के ट्रक मंे घुसकर ट्रक में रखें प्रार्थी का वीवो कम्पनी का मोबाईल फोन तथा बैग में रखें नगदी रकम को लूट लिये। प्रार्थी द्वारा विरोध करने पर तीनों लड़के अपने पास रखंे टायर लीवर से प्रार्थी को मारपीट कर रहे थे।

उसी समय प्रार्थी का सुपर वाईजर धीरज तंवर आया व बोलने लगा क्या हो गया, तो इतने में ही वह तीनों लडके धीरज तंवर के साथ भी मारपीट करने लगे, जिससे धीरज तंवर उन लोगों से डरकर भागने लगा तो तीनों लड़केे उसका पीछा कर दौडाने लगे। कुछ समय बाद धीरज तंवर वापस आकर प्रार्थी को बताया कि उक्त तीनों लडके उसके साथ मारपीट कर उसका मोबाईल फोन व उसके जेब में रखें नगदी रकम को लूट कर तीनों मोटर सायकल से फरार हो गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 202/24 धारा 394 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पंडरी पुलिस Police in Pandri की संयुक्त टीम द्वारा घटना व आरोपियों के संबंध में प्रार्थी व उसके सुपरवाईजर धीरज तंवर से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही घटना स्थल व उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगालते हुए अज्ञात आरोपियों द्वारा फरार होने हेतु जिन मार्गो का उपयोग किया गया था उन मार्गो में भी लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगाला गया।

अज्ञात आरोपियों द्वारा घटना के दौरान जिस मोटर सायकल का उपयोग किया गया था उस मोटर सायकल के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर अज्ञात आरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। टीम के सदस्यों द्वारा तरीका वारदात के आधार पर लूट के पुराने व हाल ही में जेल से रिहा हुए लूट के आरोपियों के संबंध में भी तस्दीक कर इनकी गतिविधियों पर सतत् निगाह रखीं जा रहीं थी। इसी दौरान अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई।

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी विक्रम साहू, मनीष साहू तथा विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक को पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर तीनों से लूट की घटना के संबंध मंे कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा लूट की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर तीनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की 01 नग मोबाईल फोन, नगदी रकम 11,000/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त सी डी डीलक्स मोटर साइकिल क्रमांक सी जी/22/आर/5797 जुमला कीमती लगभग 80,000/- रूपये जप्त कर कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार
01. विक्रम साहू पिता मिलन साहू उम्र 21 साल निवासी संेदवार तालाब पास भनपुरी थाना खमतराई रायपुर।
02. मनीष साहू पिता रामेश्वर साहू उम्र 22 साल निवासी ग्राम बिनौरी थाना पलारी जिला बलौदा बाजार।
03. विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button