Big Breaking: बवाल के बाद अनियमित कर्मचारियों ने ख़त्म किया आंदोलन, कहा नई रणनीति के साथ फिरसे जुटेंगे, अफसर कर रहे थे परेशान

Raipur: छत्तीसगढ़ के अनियमित कर्मचारी संघ ने अपना आंदोलन खत्म कर दिया। करीब 2 लाख कर्मचारी नियमितिकरण और दूसरी मांगों को लेकर रायपुर में पिछले 15 दिन से धरना दे रहे थे। पिछले 72 घंटे से ये सड़क पर भी बैठ गए थे।
बताया जा रहा है कि संघ ने निर्णय लिया है कि वे नई रणनीति के साथ फिर प्रदर्शन करेंगे। इससे पहले यहां कर्मचारियों और कुछ लोगों के बीच जमकर विवाद भी हुआ। कर्मचारियों का कहना है कि जानबूझकर असामाजिक तत्व प्रदर्शन के बीच आकर कर्मचारियों को परेशान कर रहे हैं ताकि आंदोलन को दबाया जा सके।
इसे भी पढ़े…Chhattisgarh Cabinet Meeting : किसानों के ऋण, रोजगार आवास योजना समेत कई बड़े फैसले
बीते रात हुई थी चाकू बाजी
Aniyamit karmachari andolan chhattisgarh: RJ News के संवाददाता से बात करते हुए पदाधिकारियों ने बताया की रात के करीब 9 बजे के आस-पास कुछ असामाजिक तत्त्व धरना स्थल पर चाकू लेकर पहुंचे थे. एक महिला से मारपीट भी की और आन्दोलन को अस्थिर करने का प्रयास किया. इसके अलावा कई और तरीको का प्रयोग कर सरकार हमारे आन्दोलन को कुचलने का प्रयास कर रही है.
महिलाये भी शामिल थी
Aniyamit karmachari andolan chhattisgarh: इस आन्दोलन की ख़ास बात यह थी कि इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थी जो सडको में, गन्दगी में और बदबू के बीच दयनीय स्थिति में सोने के लिए बाध्य थे. शायद यही वजह है की अनियमित कर्मचारी महासंघ ने फिलहाल के लिए हड़ताल ख़त्म कर नई रणनीति साथ हड़ताल करने का फैसला किया है.
आन्दोलन वापसी से पहले जमकर हुआ बवाल
Aniyamit karmachari andolan chhattisgarh: छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय संयोजक गोपाल प्रसाद साहू ने कहा कि, हम सभी कर्मचारी बूढ़ापारा के स्मार्ट सिटी गेट के पास धरना दे रहे थे। यहां सरकारी मेडिकल यूनिट की गाड़ी आई इसके ड्राइवर ने कर्मचारियों को रौंद डालने की धमकी दे दी। जब कर्मचारियों ने ड्राइवर को गाड़ी से नीचे उतरने को कहा तो पाया गया कि, ड्राइवर नशे में है, और वह बदसलूकी करने लगा। देखते ही देखते धरना स्थल पर विवाद बढ़ गया। मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस के दखल के बाद मामला शांत हुआ।
पदाधिकारियों ने कहा
छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों ने कहा है कि ऐसी परिस्थितियां बनाकर कर्मचारियों के हौसले गिराने की कोशिश की जा रही है। मगर नियमितीकरण की मांग के लिए हम अपने जायज विरोध प्रदर्शन को लोकतांत्रिक ढंग से जारी रखेंगे। संगठन के गोपाल साहू ने बताया कि हम जो मांग कर रहे हैं वो कांग्रेस के घोषणापत्र में थी। कोई नई बात नहीं कर रहे।
भाजपा ने दिया समर्थन
Aniyamit karmachari andolan chhattisgarh: कर्मचारियों के इस आंदोलन को भाजपा ने समर्थन दिया है। पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने भाजपा की तरफ से कर्मचारियों से वादा किया है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर पहली चिंता कर्मचारियों की करेंगे। आने वाले दिनों में इस मसले को चुनावी मुद्दा बनाकर भाजपा भी कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी में है।