पांडुका राजिम। अंचल की साहित्यिक नगरी एवं अंतर्राष्ट्रीय संत महर्षि महेश योगी जी की जन्म स्थली ग्राम पांडुका के मूर्तिकार एवं साहित्यकार पुरुषोत्तम चक्रधारी वक्ता मंच रायपुर एवं राजिम टाइम्स के तत्वावधान में राजिम टाइम्स पत्रिका के स्थापना दिवस पर पद्मावती पुरी राजिम नगरी में हुए सम्मानित। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कहानीकार उपन्यासकार लेखक डॉ. परदेशी राम वर्मा अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार काशीपुरी कुंदन ,राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक मुन्नालाल देवदास साहित्यकार तुकाराम कंसारी थे ।इस कार्यक्रम में वक्ता मंच रायपुर के अध्यक्ष राजेश पराते ने कहा राजिम पवित्र पावन नगरी में यह कार्यक्रम का आयोजन का दूर तक संदेश जाएगा ।इस अवसर पर परदेशी राम वर्मा ने कहा कि हमारे राजिम नगरी में ऐसे साहित्यिक आयोजन होता है तो आनेवाले नई पीढ़ी पर नई अवचेतना को जन्म देती है।
नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा सोनकर ने कहा हमारे क्षेत्र में संत कवि श्री पवन दीवान जी साहित्यकार जिन्होंने साहित्य के क्षेत्र नींव रखा आज वह नींव मंदिर का आकार लेकर कलश का रूप धारण कर चुका है। इस अवसर पर साहित्यकार वीरेंद्र कुमार साहू जितेंद्र कुमार साहू जानु राम ,भागचंद बंजारे, संतोष व्यास, संतोष सोनकर मंडल ,शुभम साहू, दुष्यंत साहू, नुतन लाल साहू एवं नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।