PNB घोटाला: नीरव मोदी को बड़ा झटका, 7वीं बार जमानत याचिका खारिज
पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी (Nirav Modi) को एक बड़ा झटका मिला है. ब्रिटेन की एक अदालत ने सातवी बार नीरव मोदी की जमानत याचिका खारिज कर दी है. नीरव मोदी भारत में पंजाब नेशनल बैंक से दो अरब डॉलर यानी करीब 14 हजार करोड़ रुपये से अधिक के लोन धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी है और वह भगोड़ा घोषित है. उसने प्रत्यर्पण के आदेश के खिलाफ ब्रिटेन की अदालत में चुनौती दी थी. फिलहाल नीरव मोदी पश्चिम लंदन की जेल में बंद है.
सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, “नीरव मोदी की जमानत अर्जी को बार-बार खारिज करना केंद्रीय जांच ब्यूरो, विदेश मंत्रालय और क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (CPS) के बीच शानदार तालमेल का नतीजा है.”
भारत सरकार द्वारा ब्रिटेन में मोदी के प्रत्यर्पण अनुरोध की सुनवाई के दौरान उन पर गवाहों को डराने का आरोप लगाया. मोदी पर आरोप है कि उसने भारती बैंक के फर्जी सहमति-पत्र दिखा कर बैंकों से लोन लिया और उस धन की हेराफेरी की.
प्रत्यर्पण की सुनवाई बढ़ी
इस महीने की शुरुआत में ब्रिटेन की अदालत ने चल रही प्रत्यर्पण की सुनवाई को 3 नवंबर तक बढ़ा दिया था. पिछले महीने, मोदी के कानूनी वकील ने लंदन की कोर्ट को बताया कि मामले का राजनीतिकरण होने के कारण भारत में निष्पक्ष सुनवाई संभव नहीं है. भारतीय जेलों में पर्याप्त मेडिकल सुविधाओं की कमी के कारण वह आत्महत्या के हाई रिस्क का सामना कर सकते हैं.