पुलिस ने रिश्वत लेकर छोड़ा गांजा तस्कर, वायरल वीडियो पर कमिश्नर ने लिया एक्शन; पूरी चौकी निलंबित

Ganja smugglers left with bribe नोएडा सेक्टर-57 चौकी के एक पुलिसकर्मी का रिश्वत लेते हुए वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आरोप है कि पुलिसकर्मी ने गांजा तस्करी मामले में एक युवक को उठाने के बाद उसे 20 हजार रुपये रिश्वत लेकर छोड़ दिया। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर देर रात चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर लोकेश शर्मा सहित पूरी चौकी को निलंबित कर दिया गया।
READ ALSO-मां ने पसंद का खाना नहीं बनाया तो 16 साल की लड़की ने की आत्महत्या
Ganja smugglers left with bribe वायरल वीडियो में एक युवक और पुलिसकर्मी सहित कुल तीन लोग नजर आ रहे हैं। एक युवक पुलिसकर्मी को रुपये देता हुआ नजर आ रहा है। कुछ ही देर में वीडियो तेजी से सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया। जांच के दौरान सामने आया कि संबंधित वीडियो सेक्टर-58 थानाक्षेत्र की सेक्टर-57 चौकी का है। एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि संबंधित वीडियो सेक्टर 57 पुलिस चौकी से संबंधित है।
Ganja smugglers left with bribe पुलिस ने बिशनपुरा से नवरंग नाम के युवक को गांजा तस्करी के आरोप में 14 सितंबर को उठाया था। नवरंग का आरोप है कि चौकी के एक पुलिसकर्मी ने देर शाम को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेने के बाद उसे छोड़ दिया। इस दौरान पीड़ित के एक साथी ने वीडियो बना लिया। एडीसीपी ने बताया कि सिपाही द्वारा रिश्वत लेने के मामले में पुलिस आयुक्त के निर्देश पर सेक्टर 57 चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर लोकेश शर्मा सहित पूरी चौकी को निलंबित कर दिया गया है।
READ ALSO-शादीशुदा लोगों को ऐसे मैसेज करता था युवक, तंग आकर एक महिला ने उठाया ऐसा कदम