CG NEWS: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो बच्चियों की हुई दर्दनाक मौत, चालक गंभीर रूप से घायल

धरसींवा. बुधावर देर शाम एक बाइक को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार दो बालिकाओं की दर्दनाक मौत हो गई और बाइक चालक गंभीर रूप से घायल है. विगत दिनों बढ़ती घटनाओं की खबर के बाद कलेक्टर और एसएसपी ने NHAI अधिकारियों को साथ लेकर दुर्घटना इन स्थलों का निरीक्षण कर वहां पर्याप्त लाइट व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे. लेकिन उसका भी अब तक पालन नहीं हुआ. (Truck seized driver absconding)
READ ALSO-CG NEWS: CM बघेल के नाम से जारी हुआ फर्जी नियुक्ति पत्र, पुलिस में शिकायत दर्ज…
जानकारी के मुताबिक मृतको में एक हंसिका उर्फ गुनगुन निषाद, पिता- चन्द्रकुमार, निवासी धनेली और कुमारी आस्था निषाद पिता- जयनारायण निषाद, निवासी तिल्दा नेवरा शामिल है. वहीं घायल बाइक चालक कुलेश्वर साहू भी तिल्दा का रहने वाला है.
बाइक के मालिक दिनेश साहू ने बताया कि सभी लोग तिल्दा से सिलतरा गौकरन यादव के यहां छट्टी में आए थे. यहां से वापस तीनों वापस जा रहे थे. तभी तिवरैया अंडरब्रिज के नीचे से मुड़ते वक्त पीछे से आ रही ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही पीछे बैठी दोनों बालिकाओं की मौत हो गई.
ट्रक जब्त, चालक फरार
विवेचना अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक रामनारायण वर्मा ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. मौका पंचनामा के बाद दोनों बालिकाओं के शव पोस्टमार्टम के लिए धरसींवा मरचुरी में रखवाए गए हैं.(Truck seized driver absconding)
READ ALSO-नए साल में सहायक शिक्षकों को मिलेगी बड़ी सौगात, आज से शुरू होगी काउंसलिंग प्रक्रिया
बढ़ते सड़क हादसों की खबर प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद गत दिनों कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे और एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए NHAI और CSIDC अधिकारियों को साथ लेकर दुर्घटनाजन्य स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए थे. साथ ही दुर्घटनाजन्य स्थलों पर पर्याप्त लाइट व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए थे. लेकिन अब तक इन निर्देशों का पालन नहीं हुआ है. शाम होते ही इन जगहों पर अंधेरा पसर जाता है.
- मुरलीपुरा में फैन बेल्ट गोदाम में भीषण आग, दमकल की 30 से अधिक गाड़ियां मौके पर
- नारायणपुर में बड़ा खतरा टला: सुरक्षाबलों ने बरामद किया प्रेशर कुकर बम, पुलिस ने की सतर्क रहने की अपील…
- Liquor Shop Closed: भोपाल में होली और रंगपंचमी पर शराब बिक्री पर रोक, दो दिन बंद रहेंगी दुकानें
- रायपुर में होली की धूम: Stree 2 (स्त्री 2) थीम पर बनी अनोखी होलिका बनी आकर्षण का केंद्र
- रायपुर: निर्दयी मां! 2 महीने की मासूम को झाड़ियों में फेंका, चींटियों से घिरी मिली बच्ची…