आरंग

बरसते पानी में पौधरोपण कर दिया हरियाली का संदेश

पौधे दान, जन अभियान अभिनव पहल खिलेश

आरंग। रविवार को अंचल में हरियाली का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया।वहीं धर्म नगरी आरंग में पीपला फांऊडेशन के सदस्यों व जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने बरसते पानी में नगर के प्रवेश द्वार पंचमुखी महादेव मंदिर परिसर में नीम व बेल पौधे रोपित कर लोगों को हरियाली का संदेश और शुभकामनाएं दिए।साथ ही पीपला फाउंडेशन द्वारा नगर को हरा-भरा बनाने पौधे दान जन अभियान को अभिनव पहल बताते हुए उन्मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा पौधरोपण को जन अभियान बनाने की दिशा में यह पहल मील का पत्थर साबित हो सकता है। क्योंकि बहुत लोग सहजता से पौधे उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण भी पौधे रोपित नहीं करते। वहीं बेल पत्र को लोग भगवान शिव को अर्पित करते हैं इसलिए लोग श्रद्धा भाव से यह पौधे लगाकर देखभाल कर बड़ा करेंगे।वहीं फांऊडेशन के सदस्यों ने कहा श्रावण में लोगों की आस्था को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक बेल का पौधे वितरण कर रहे हैं।

जिससे लोगों की आस्था के साथ साथ नगर में हरियाली आ सके। आगामी सोमवार को शमी के पौधे वितरण किया जाएगा।वही फांऊडेशन के संयोजक महेन्द्र पटेल ने बताया पीपला फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे पौधे दान जन अभियान को जगह जगह सराहना मिल रही है। लोग आसपास के गांव गांव से पहुंचकर बड़ी श्रद्धा व आस्था से बेल पौधे ले जा रहे हैं।ज्ञात हो कि गत सोमवार को भी फांऊडेशन के सदस्यों ने बाबा बागेश्वरनाथ महादेव मंदिर में बेल पौधे वितरण किया था।जिसे लोगों ने काफी सराहा था। वहीं लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए फांऊडेशन के सदस्यों ने सावन माह भर पौधे दान जन अभियान चलाने का निर्णय लिये है। इस मौके पर जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन, पीपला फाउंडेशन अध्यक्ष दूजेराम धीवर, संयोजक महेन्द्र पटेल, कोषाध्यक्ष कोमल लाखोटी, सक्रिय सदस्य,चंदूलाल साहू ,अभिमन्यु साहू,संजय मेश्राम, रमेश देवांगन, यादेश देवांगन ,मोहन सोनकर,भागवत जलक्षत्री,प्रतीक टोंड्रे, राकेश जलक्षत्री, बसंत साहू प्रमुख रूप से उपस्थित होकर इस मुहिम में भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button