छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
टीएस सिंहदेव के इस्तीफे को लेकर PL पुनिया का बड़ा बयान, बोले- आलाकमान तक पहुंची ऐसी बात
रायपुर :- टी एस सिंहदेव के इस्तीफे की बात कांग्रेस आलाकमान तक पहुंच गई हैं। PCC प्रभारी PL पुनिया ने कहा मामले की जानकारी महासचिव KC वेणुगोपाल को दी है।मैंने CM भूपेश बघेल और सिंहदेव से चर्चा की है ।
इस दौरान सिंहदेव ने पंचायत विभाग से मुक्त करने की बात कही है। PL पुनिया ने आगे कहा सिंहदेव के पत्र मिलने के बाद कोई निर्णय होगा।
जरुरी खबर :- टी एस बाबा के इस्तीफे के बाद भूपेश बघेल का आया बयान, अब तक नहीं मिला कोई भी पत्र,बाबा को लगाया था फ़ोन