छत्तीसगढ़

पीपला फाउंडेशन बरसते पानी में किए, मुक्तिधाम की साफ-सफाई

रिपोर्टर - नमनश्री वर्मा आरंग

आरंग – शुक्रवार को नगर के पीपला फाउंडेशन के सदस्यों ने मुक्तिधाम में बरसते पानी में साफ सफाई किए। प्रातः से ही फांऊडेशन के सदस्यगण मुक्तिधाम पहुंचकर करीब डेढ़ घंटे श्रमदान किया। फांऊडेशन के संयोजक महेन्द्र पटेल ने बताया बरसात के कारण मुक्तिधाम में काफी सारे खरपतवार व अन्य अनावश्यक पेड़ पौधे उग आए है।जमीन गीली होने के कारण अनावश्यक पेड़ पौधे की साफ-सफाई करने में सहजता को देखते हुए साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है।

साथ ही साथ पौधरोपण व पौधों का संरक्षण भी किया जा रहा। जिससे मुक्तिधाम स्वच्छ सुंदर दिखे। वही स्वच्छता अभियान में पीपला फाउंडेशन के अध्यक्ष दूजेराम धीवर, संयोजक महेन्द्र, कोषाध्यक्ष कोमल लाखोटी, सक्रिय सदस्य रमेश देवांगन, भागवत जलक्षत्री, संजय मेश्राम, अभिमन्यु साहू ने प्रमुख रूप से भाग लिया।वही फांऊडेशन के सदस्यों ने लोगों से मुक्तिधाम में स्वच्छता बनाए रखने की अपील किए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button