सोशल मीडिया पर वायरल है तस्वीर, तस्वीर में है अनोखी पहेली, देख कर बताना है कि इसमें कितने 3 हैं
सोशल मीडिया पर इन दिनों ऑप्टिकल इल्यूशन (Optical Illusion) यानी ‘आंखों का धोखा’ वाली कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. लेकिन इन दिनों एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल है, जिसे देखकर आपकी नजरें भी धोखा खा सकती हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए ये पूछा जा रहा है कि इसमें कितने 3 हैं. कमाल की बात ये है कि पहली बार में ज्यादातर लोग इसका गलत जवाब दे रहे हैं.
सही जवाब देकर बन सकते हैं जीनियस
वायरल हो रही इस तस्वीर में मोबाइल के कीपैड का स्क्रीनशॉट दिख रहा है. इसके साथ ही कीपैड के डॉयल पैड पर कुछ नंबर भी लिखे दिख रहे हैं. तस्वीर शेयर करके पूछा जा रहा है कि इसमें कितने 3 दिखाई दे रहे हैं. सही जवाब बताने वाले को इंटरनेट यूजर्स जीनियस बता रहे हैं. लेकिन ज्यादातर लोग इसका सही जवाब देने में फेल हो रहे हैं. आप भी तस्वीर देख कर सही जवाब देने की कोशिश कर सकते हैं.
दोस्तों को दे सकते हैं टास्क
कई लोगों ने इस गुत्थी को सुलझाने की कोशिश की है, लेकिन सही जवाब कम ही लोग दे पाए हैं. सोशल मीडिया पर लोग इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं. लोग अपने दोस्तों को सही जवाब देने का टास्क भी दे रहे हैं.
पहली बार में ज्यादातर लोग देते हैं गलत जवाब
अगर पहली बार तस्वीर देखने पर आपका जवाब 15, 18 या 21 है, तो आप उसी निष्कर्ष पर पहुंचे हैं, जिस पर ज्यादातर सोशल मीडिया यूजर्स हैं. लेकिन अब सोचने की बात ये है कि आखिर सही जवाब क्या है? इसके लिए आप फिर से तस्वीर देखिए.
ये है सही जवाब
जब इस तस्वीर को पहली बार देखा जाता है तो कुल 18 बार 3 दिखता है. लेकिन तस्वीर में एक और छिपा हुआ 3 है. जो 4 वाले अंक के नीचे ‘I’ की जगह बनाया गया है. इस तरह कुल 3 की संख्या 19 है.