Petrol pumps will remain closed today- राजधानी में आज 2 घंटे बंद रहेंगे पेट्रोल-पंप, डीलर एसोसिऐशन का फैसला
भोपाल– मोदी सरकार ने पेट्रोल डीजल की कीमतों में कमी कर देशवासियों को बड़ी राहत दी है। इस फैसले से लोगों को महंगाई से राहत मिली है। वहीं दूसरी ओर अब पेट्रोल संचालकों ने सरकार के इस फैसले के खिलाफ हो गए हैंं.(Petrol pumps will remain closed today)
राजधानी भोपाल के पेट्रोल पंप संचालकों का यह विरोध कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर हैजिसके तहत आज 2 घंटे के लिए पंप बंद करने का फैसला संचालकों ने लिया है। इसके चलते 25 मई की शाम 7 से रात 9 बजे तक प्रदेशभर के पेट्रोल पंप दो घंटे के लिए बंद रखे जाएंगे। इसके बाद भी यदि कमीशन नहीं बढ़ा तो अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जाएगी.
READ ALSO-गोठबात नही मुख्यमंत्री जी प्रदेश के युवाओ को बेरोजगारी भत्ता दीजिये-चेतन साहू
बता दें कि मध्यप्रदेश पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक को अल्टीमेटम भी दिया गया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया, इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप डीलर्स ने स्टेट लेवल को-आर्डिनेटर के सामने मांगें रखी गई हैं.(Petrol pumps will remain closed today)