यूपी की तुलना में राजस्थान में पेट्रोल करीब 12 रुपये महंगा,बॉर्डर के जिलों में पंपों पर लग रहे ताले
Rajasthan: UP में पेट्रोल 11.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 3.58 रुपये प्रति लीटर सस्ता होने के कारण राजस्थान के बॉर्डर पर स्थित पेट्रोल पंपों पर ताले लग चुके हैं. लोग तेल खरीदने के लिए यूपी जा रहे हैं.Petrol pump dry in Rajasthan Rajasthan petrol is about Rs 12 more expensive than UP locks on pumps in border districts bharatpur ann Rajasthan News: यूपी की तुलना में राजस्थान में पेट्रोल करीब 12 रुपये महंगा, बॉर्डर के जिलों में पंपों पर लग रहे ताले(खाली पड़े पेट्रोल पंप)
read also –गैंगस्टर्स के निशाने पर हैं सलमान खान! मूसेवाला मर्डर केस में गिरफ्तार शूटर ने किया बड़ा खुलासा
Petrol pump dry in Rajasthan राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर वैट ज्यादा होने के कारण, उत्तर प्रदेश की तुलना में राजस्थान में पेट्रोल 11.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 3.58 रुपये प्रति लीटर महंगा है. पेट्रोल और डीजल महंगा होने की वजह से उत्तर प्रदेश व हरियाणा बॉर्डर से सटे भरतपुर जिले में करीब दो दर्जन पेट्रोल पंप जो दोनों राज्यों के बॉर्डर पर स्थित हैं वे अब बंद होने के कगार पर हैं, क्योंकि बॉर्डर के पास उत्तर प्रदेश में पेट्रोल, राजस्थान से 11.49 रुपये सस्ता है और डीजल 3.58 रुपये सस्ता है, जिसकी वजह से लोग पेट्रोल डीजल लेने के लिए उत्तर प्रदेश के पेट्रोल पंपों पर जाते हैं और उसके कारण भरतपुर बॉर्डर के पेट्रोल पंपों पर तेल की बिक्री ना होने के कारण अब पेट्रोल पंपों पर ताले लग चुके हैं.
read also-दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने गई महिला से गैंगरेप, यारों ने ही बनाया हवस का शिकार
भरतपुर जिले में पड़ा है खास असर
Petrol pump dry in Rajasthan भरतपुर जिले की सीमा, उत्तर प्रदेश व हरियाणा राज्य से लगती है और बॉर्डर पर करीब दो दर्जन पेट्रोल पंप भरतपुर जिले में संचालित हैं, लेकिन यहां उत्तर प्रदेश के बजाय 11.49 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल और 3.58 रुपये डीजल, महंगा होने की वजह से लोग अब यहां के स्थानीय पेट्रोल पंपों से तेल नहीं लेते हैं. जबकि 10-12 किलोमीटर चलने के बाद उत्तर प्रदेश के पेट्रोल पंपों से तेल लेकर आते हैं, जिसका परिणाम है कि जिले के स्थानीय पेट्रोल पंप जो बॉर्डर पर स्थित है उनमे ताले लग चुके हैं.