कच्चे तेल की कीमतें एक बार फिर 110 डॉलर प्रति बैरल के पार हो गई हैं। इस बीच पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दी हैं। यह सोमवार राहत भरा रहा। थोक उपभोक्ताओं के लिए डीजल कीमतों में 25 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई हो, लेकिन भारत में आज भी सबसे सस्ता डीजल 77.13 रुपये और सबसे सस्ता पेट्रोल 82.96 रुपये लीटर के हिसाब से पोर्ट ब्लेयर में बिक रहा है। पेट्रोल भोपाल, जयपुर, पटना, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु में 100 के पार है।
दिल्ली में पेट्रोल पपों पर डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर
डीजल का दाम बढ़कर 122.05 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पेट्रोल पंपों पर डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है। इसी तरह राजधानी दिल्ली में पेट्रोल पपों पर डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है जबकि थोक या औद्योगिक ग्राहकों के लिए इसकी कीमत 115 रुपये प्रति लीटर हो गई है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने चार नवंबर 2021 से पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बढ़ाए हैं। हालांकि, इस दौरान वैश्विक स्तर पर ईंधन कीमतों में उछाल आया है।
पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, टंकी फुल करवाने वालों को झटका
पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, टंकी फुल करवाने वालों को झटका
बड़ी राहत: होली के बाद जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानें रेट्स
बड़ी राहत: होली के बाद जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानें रेट्स
राहत भरा सोमवार: पेट्रोल 82.96 और डीजल 77.11 रुपये लीटर
राहत भरा सोमवार: पेट्रोल 82.96 और डीजल 77.11 रुपये लीटर
IOCL ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स, सबसे सस्ता तेल 82.96 रु
IOCL ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स, सबसे सस्ता तेल 82.96 रु
माना जा रहा है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई। विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आ गए हैं, लेकिन उसके बाद भी संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की वजह से फिलहाल कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है।
आम आदमी को राहत बरकरार
पेट्रोल-डीजल के रेट में 136वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। वह भी तब जब चुनाव खत्म हुए दो हफ्ते हो गए है। कच्चे तेल के भाव में तेज उतार-चढ़ाव है और पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने की आशंका में लोगों ने अपने वाहनों की टंकी ही फुल नहीं कराए, बल्कि गैलनों में स्टोर भी कर लिए। अब उन्हें मायूस होना पड़ रहा है।
डीजल की कीमतों में 25 रुपये प्रति लीटर का इजाफा, मुंबई में 122 रुपये के पार पहुंचा दाम
आज देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये (Delhi Petrol Price) बनी हुई है, जबकि डीजल की कीमत 86.67 रुपये (Delhi Diesel Price) है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, जबकि डीजल 94.14 रुपये पर है।
शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
पोर्ट ब्लेयर 82.96 77.13
चंडीगढ़ 94.23 80.9
आगरा 95.05 86.56
लखनऊ 95.28 86.8
दिल्ली 95.41 86.67
नोएडा 95.51 87.01
रांची 98.52 91.56
बेंगलुरु 100.58 85.01
चेन्नई 101.4 91.43
कोलकाता 104.67 89.79
पटना 105.9 91.09
जयपुर 107.06 90.7
भोपाल 107.23 90.87
मुंबई 109.98 94.14
श्रीगंगानगर 112.11 95.26
SMS से चेक कर सकते हैं दाम
आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।
नौ राज्यों ने पेट्रोल-डीजल पर वैट नहीं घटाया
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने संसद में बताया है कि महाराष्ट्र और केरल समेत नौ राज्यों ने पेट्रोल-डीजल पर वैट नहीं घटाया है। वैट में कमी से तेल की कीमतें घटाने में मदद मिलती। उन्होंने यह भी कहा कि महामारी के दौरान कई देशों में ईंधन की कीमतों में 50% से अधिक की वृद्धि हुई है, लेकिन भारत में केवल पांच फीसदी की वृद्धि हुई। उन्होंने आशंका जताई कि कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आने वाले महीनों में मुद्रास्फीति को और अधिक बढ़ा देगा।
कच्चे तेल में फिर तेजी
कच्चा तेल 140 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचने व 5 राज्यों में चुनाव के बाद पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ने आशंका थी। हालांकि इन आशंकाओं के विपरीत चुनाव खत्म होने के बाद भी राहत रही। घरेलू स्तर पर आज लगातार 136 दिन बाद भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस बीच कच्चा तेल भी 140 डॉलर प्रति बैरल के मुकाबले 100 डॉलर के नीचे आने के बाद एक बार फिर ब्रेंट क्रूड 110 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया था।