Diesel petrol Price today – कई दिनों की बढ़ोतरी के बाद शुक्रवार को मिली पेट्रोल- डीजल की कीमत में राहत, फटा-फट जानें अपने शहर के दाम
पेट्रोल और डीजल के दाम शुक्रवार को भी स्थिर रहे, उनमें कोई बदलाव नहीं दिखाई दिया। इससे लोगों को राहत रही। पेट्रोल के दाम 117.95 और डीजल के 100.98 पर ही रहे। पेट्रोल-डीजल के दाम नए दौर में चौदह बार बढ़े। चौदह बढ़ोत्तरियों के बाद ग्वालियर में पेट्रोल 10 रुपये 92 पैसे और डीजल 10 रुपये 29 पैसे महंगा हो चुका है।
डीजल के दाम सौ के पार पहुंचने के साथ ही लगने लगा था कि इनके दाम नई ऊंचाई की ओर भागेंगे, लेकिन लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहे। जिससे लोगों को थोड़ा सा दम लेने का मौका मिल गया।
श्रीलंका-संकट से सबक.
पड़ोसी देश श्रीलंका इन दिनों जबरदस्त आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है। भारत में भी चौतरफा महंगाई तेजी से बढ़ी है। हाल ही में कुछ विशेषज्ञों ने भारत जैसे देशों में भी आर्थिक संकट गहराने की आशंका व्यक्त की थी। ऐसे में संभव है कि सरकार श्रीलंका संकट से सबक ले रही हो। पेट्रोल-डीजल के दाम महंगाई-दर पर बड़ा असर डालते हैं, लिहाज़ा संभव है कि कुछ दिनों के लिए पेट्रोलियम कंपनियां 80 का पहाड़ा पढ़ने से बाज आएं।
अरबों कमा चुकी हैं कंपनियां :
अठारह दिनों में ही पेट्रोल के दाम करीब ग्यारह और डीजल के सवा दस रुपये से ज्यादा बढ़ चुके हैं। 22 मार्च से इजाफों का दूसरा दौर शुरू हुआ, तो मार्च महीने की 24 तारीख और अप्रैल की एक, सात और आठ तारीख को ही रेट नहीं बढ़ाए गए। जानकारों के मुताबिक दूसरे दौर के इजाफों से भी तेल कंपनियां अरबों रुपये का मुनाफा कमा चुकी हैं।
दैनिक उपयोग की चीजें महंगी :
डीजल के दाम में लगातार इजाफे की वजह से अन्य उत्पादों की कीमत पर भी असर पड़ने लगा है। राशन, अनाज और सब्जियां- सभी चीजों के दाम आसमान पर हैं। ट्रांसपोर्टरों का मत है कि डीजल के दामों में लगातार इजाफा होने से माल-भाड़ा बढ़ाना पड़ेगा। डीजल के दाम 12 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ चुके हैं। इसका प्रतिकूल असर बाजार के दूसरे उत्पादों पर भी पड़ना अवश्यंभावी है।