
प्रतापपुर। प्रतापपुर थाना परिसर में जनपद अध्यक्ष जनपद पंचायत प्र. उपाध्यक्ष और नगर पंचायत अध्यक्ष की संयुक्त अध्यक्षता में हुई। बैठक में सदस्यों ने होली एवं शबे बरात पर भाईचारा के माहौल में मनाने पर जोर दिया गया। होली और शबे बरात एक साथ होने के कारण प्रसाशन विषेस निगरानी करेगी । दूर दराज ग्रमीणों अंचल में भी पुलिस बल मौजूद रहेंगे शांति समिति में तेज रफ्तार बाइक चालको तीन सवारी चालक पर कार्यवाही करने के निर्देश के साथ ही साथ हुड़दंगियों पर विशेष निगरानी की जाएगी। इस कार्यक्रम में जगत लाल आयाम,जनपद अध्यक्ष कंचन सोनी नगर पंचायत अध्यक्ष पार्षद अनिल गुप्ता, संजीव श्रीवास्तव जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि, अब्दुल मजीद,सदर हसमत उललाह खालिद अंसारी अनवर अंसारी मुसताक रंगसाज एलडरमैन बनवारी लाल गुप्ता,प्रेमपाल अग्रवाल ,जीवन ज्योति मेडिकल के संचालक एवं पार्षद अरविंद जयसवाल, अनिल मित्तल , एसडीएम दीपिका नेताम, तहसीलदार प्रतीक जायसवाल, जनपद सीईओ निजामुद्दीन, थाना एसडीओपी अमोलक सिंह,बी.एम.ओ.राजेश श्रेस्ठ थाना प्रभारी किशोर केवट समस्त ग्राम के सरपंच, पार्षद गन और गण्यमान्य नागरिक शामिल थे।