
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रेक्टर स्केल पर 5.4 मापी गई। अधिकारियों के मुताबिक, भूकंप दोपहर 1.33 बजे आया। इसका केंद्र जम्मू और कश्मीर के डोडा जिले के गंडोह भलेसा के सुदूर गांव के पास था। भूकंप विज्ञान के राष्ट्रीय केंद्र ने एक ट्वीट में कहा, भूकंप 5.4 की तीव्रता से 13-06-2023 को आया। 13:33:42 आईएसटी, अक्षांश 33.15 और लंबाई 75.82, गहराई 6 किमी थी। people who came out of the house in fear
जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ से 30 किमी दक्षिण पूर्व में रिक्टर पैमाने पर 5.7 तीव्रता का भूकंप आया: EMSC
(वीडियों पूंछ का है) pic.twitter.com/smUr41Sput
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2023