छत्तीसगढ़दुर्गबड़ी खबरराज्य

CG NEWS: रायपुर से दुर्ग जाने वाले रखे ध्यान, 8 दिनों के लिए बंद रहेगा भिलाई का ये ब्रिज…

रायपुर/ भिलाई: 97 करोड़ के सुपेला चन्द्रा-मौर्या ओवरब्रिज में खामी आने की वजह से गर्डर की बेयरिंग को बदला जाएगा. इसे बदलने के लिए दिल्ली से इंजीनियर आएगा. इस ब्रिज में सोमवार से 8 दिनों तक आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.

ट्रफिक पुलिस के मुताबिक कुम्हारी ओवर ब्रिज कार्य पूर्ण करने के पश्चात सुपेला चंद्रा मौर्या ओवर ब्रिज के रायपुर से दुर्ग मार्ग में आई तकनीकी खामी को दूर करने के लिये सोमवार से ब्रिज के ऊपर मरम्मत कार्य किया जाना है. इस वजह से ब्रिज के दोनों मार्ग से आवागमन पूर्ण से बंद रहेगा. इस दौरान सभी वाहन ब्रिज के नीचे सर्विस रोड से गुजरेंगे.

निर्माण एजेंसी के द्वारा मरम्मत कार्य 29 अप्रैल तक पूर्ण किया जाना है. यातायात पुलिस दुर्ग (दुर्ग- भिलाई) ने आम नागरिकों से अपील कि है की पॉवर हाउस से नेहरू नगर आने जाने के अपने-अपने क्षेत्र के वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें, हाइवे मार्ग का प्रयोग करने से बचें.

सालभर में ही गर्डर की बैरिंग खराब
सुपेला से चन्द्रा-मौर्या तक फ्लाईओवर 1.5 किलोमीटर लंबा है. वर्ष 2019 में निर्माण कार्य शुरु हुआ था. मार्च 2023 में इसे भारी वाहनों के लिए खोला गया था लेकिन वर्षभर में ही गर्डर के नीचे लगी बैरिंग खराब हो गई.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button