नक्सल प्रभावित क्षेत्र से पहली बार रायपुर आए लोग, पुरखौती मुक्तांगन का किया भ्रमण…
रायपुर: छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन की दिशा में काम कर रही भाजपा सरकार ने नई पहल शुरू की है। बस्तर के घनघोर नक्सल प्रभावित गांव पुवर्ती जो कि खूंखार नक्सली कमांडर हिड़मा का गांव माना जाता है। इस गांव के ग्रामीण आदिवासी पहली बार राजधानी रायपुर पहुंचे। नक्सल कमांडर हिड़मा के गांव के ग्रामीण आदिवासी रायपुर विधानसभा पहुंचकर सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात की।
वहीं ग्रामीण आदिवासियों से CM विष्णुदेव साय ने कहा कि घुमाऊ-फिराऊ वाले बात में नहीं रहना है। किसी के भटकावे में न आए, हम आपके साथ है। हमारी सरकार की सभी योजनाएं पहुंचेगी। ग्रामीण आदिवासियों ने CM से मांग रखी। उन्होंने कहा कि टॉवर, आंगनबाड़ी, स्कूल, पंप की मांग रखी। बता दें कि सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित दूरस्थ क्षेत्रों से ग्रामीण पहली बार राजधानी रायपुर आए है। सभी ने पुरखौती मुक्तांगन का भी भ्रमण किया।