
अग्निवीर की तैयारी कर रहे लक्ष्य के कैडेट ने 12 जुलाई मंगलवार को लक्ष्य फाउंडेशन बेमेतरा के संस्थापक के घर में सभी ने फल दार छाया दार पौधे का रोपण किया, और इस पौधे के भांति अपने लक्ष्य की ओर निरंतर देश के लिए आगे बढ़ने का निर्णय लिया.(cadet preparing for Agniveer)

और देश के लिए अग्नि वीर बन उस 25% में हम चयन होकर ऊर्जावान बन कर पूर्ण सेवा काल तक देश की रक्षा करने के लिए सभी ने संकल्प लिया.

जानकारी के मुताबिक लक्ष्य फाउंडेशन बेमेतरा जहा पूर्ण निशुल्क शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार करने हेतु प्रशिक्षण दिया जाता है