Peepla Foundation: गुल्लू के श्रीगणेश राम स्कूल में करेंगे विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन
पीपला फाउंडेशन गुल्लू के श्रीगणेश राम स्कूल में करेंगे विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन
300 से अधिक छात्र होंगे लाभान्वित
आरंग। शनिवार को नगर के चर्चित सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्यों ने श्रीगणेश राम हायर सेकंडरी स्कूल गुल्लू में शिक्षण समिति सदस्य देवीदयाल यादव के अगुवाई में
समस्त शिक्षक स्टाफ के साथ बैठक आहुत कर छात्रहित में विविध प्रतियोगिता आयोजित करने संबंधी चर्चा किये।इस संबंध में जानकारी देते हुए पीपला फाउंडेशन के सदस्यों ने बताया विविध प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ साथ अन्य क्षेत्रों में प्रतिभाओं को निखारने व अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से प्रति सप्ताह अलग अलग विधाओं पर प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा।प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले चिन्हित छात्रों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर फांऊडेशन व रायपुर के समाजसेवी अनूप सिंह राठौर की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा।प्रतियोगिता हर सप्ताह आयोजित किया जाएगा। जिसमें निबंध लेखन,पत्र लेखन,वाद विवाद,सामान्य ज्ञान,कला संगीत,गायन,नारा लेखन, रंगोली, मेहंदी , चित्रकला,अभिनय इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमें शाला में अध्ययनरत ग्यारहवीं और बारहवीं के करीब 300 से अधिक छात्र छात्राएं भाग लेंगे। वहीं फांऊडेशन के अध्यक्ष दूजेराम धीवर ने कहा क्षेत्र में बच्चों के शैक्षिक गतिविधियों के साथ साथ अन्य क्षेत्रों को बढ़ावा देने यह पहल किया जा रहा है। वहीं प्रतियोगिता आयोजन को लेकर छात्र काफी उत्साहित नजर आए।बैठक में प्रमुख रूप से पीपला फाउंडेशन अध्यक्ष दूजेराम धीवर संयोजक महेन्द्र पटेल, कोषाध्यक्ष कोमल लाखोटी शिक्षण समिति अध्यक्ष विजय साहू, नागेश्वर शुक्ला, रोहित पटेल, तुलसी साहू, गेंदराम सहित
श्रीगणेश राम हायर सेकंडरी स्कूल गुल्लू प्राचार्य चंदूराम यादव, वरिष्ठ शिक्षक ओमप्रकाश साहू सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।