ndependence Dayछत्तीसगढ़बड़ी खबर

पीपला फाउंडेशन ने लहराया, विदेशी जमीं पर तिरंगा

रिपोर्टर - नमनश्री वर्मा आरंग

आरंग। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर के पीपला फाउंडेशन के सदस्यगण प्रातः 7:15 बजे मां विद्या सहकारी समिति नेता चौंक में ध्वजारोहण किया। जिसमें सभी सदस्यगण उत्साह से भाग लिया। वहीं सोमवार रात्रि में नगर के मुख्य मार्ग पर लगे खंभों में हरदेव मंदिर से कन्या हायर सेकंडरी स्कूल तक तिरंगा लगाकर तथा लोगों को सैकड़ों तिरंगा वितरण कर जनमानस को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दिए।

वहीं लोगों में राष्ट्रीयता की भावना को बढ़ावा देने नगर में तिरंगा बाइक रैली निकाली।जो नगर में चर्चा का विषय बना रहा।वही फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य शैलेन्द्र चंद्राकर इन दिनों मलेशिया गये हुए हैं।स्वतंत्रता दिवस पर उन्होंने मलेशिया में तिरंगा लहराते हुए फोटो विडियो पोस्ट कर देश व नगर वासियों तथा पीपला फाउंडेशन के सदस्यों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दिए हैं।

जो स्वतंत्रता दिवस पर सोसल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वही फांऊडेशन के सदस्यों ने शैलेन्द्र चंद्राकर द्वारा मलेशिया में पहुंचकर तिरंगा लहराकर तिरंगा का मान बढ़ाने पर हर्ष व्यक्त किए हैं। वहीं ध्वाजारोहण में फांऊडेशन के संरक्षक अजय कांकरिया,अध्यक्ष दूजेराम धीवर,संयोजक महेन्द्र पटेल कोषाध्यक्ष कोमल लाखोटी,

सक्रिय सदस्य संजय मेश्राम, अभिमन्यु साहू,रमेश देवांगन,मोहन सोनकर,प्रतीक टोंड्रे,द्वारिकासाहू,राकेश जलक्षत्री, यादेश देवांगन,दिना सोनकर,भागवत जलक्षत्री,बसंत साहू होरीलाल पटेल, संतोष साहू, रमेश चंद्राकर,नीरज साहू,देव जलक्षत्री,चुमेश्वर देवांगन प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button