रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिवस को सद्भावना दिवस के रूप में मना रही है। सभी जिला मुख्यालयों में आज पूर्व प्रधानमंत्री के कार्यों को याद कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी। इस मौके पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा है कि एक साल के भीतर सभी जिलों में राजीव भवन बनकर तैयार हो जाएंगे।
पीसीसी चीफ ने आगे कहा कि हम अगला विधानसभा चुनाव अपने कार्यालय से लड़ेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं और सभी जिलों में कार्यालय बनाए जाने की तारीफ की है। इसके लिए प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है।