तोमेश सेन निपानिया : Patanschool building dilapidated : ग्राम पाटन के शासकीय प्राथमिक स्कूल के छत जर्जर होने के चलते छत का मलवा और पानी टपक रहा था जिससे आए दिन छात्र छात्राओं को पढाई करने में बहुत ज्यादा दिक्क्तों का समना करना पढ़ रहा था है और समस्या उत्पन्न होती थी
उक्त समस्या को देखते हुए ग्राम पाटन के ग्रामीणों के द्वारा 19/7/ 2022 को कलेक्टर जिला बलौदा बाजार ,भाटापारा बी ओ, जनपद पंचायत सीईओ भाटापारा को आवेदन सौंपने के पश्चात भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवरतन शर्मा को भी इस समस्या से अवगत कराया साथ ही विधायक ने शीघ्र ही निर्माण कार्य कराने की आश्वासन भी ग्राम वासियों को दिया था
Patanschool building dilapidated : जिस पर शासकीय प्राथमिक शाला के छत निर्माण के लिए 11 लाख 83 हजार की राशि स्वीकृत हुई है जिसमें छत निर्माण पेंट फ्लोर टाइल्स का कार्य किया जाना है निर्माण कार्य रविवार को प्रारंभ हो गया है जिस पर ग्राम के लोगों ने विधायक सहीत शासकीय अधिकारियों का धन्यवाद किया उक्त अवसर पर नाथूराम वर्मा ग्राम पटेल ,रोशन महंती , टेक राम वर्मा ,गोविंदा वर्मा ,नागेंद्र वर्मा ओमप्रकाश ,नाथूराम साहू सहित ग्रामीणों उपस्थित थे
बलौदा बाजार : करही बाजार शासकीय हाई स्कूल में शिक्षक दिवस पर हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन..