
खरोरा: छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही असर अब नगर पंचायत खरोरा में देखने को मिल रही है। नव निर्वाचित भाजपा विधायक अनुज शर्मा के दिशा निर्देश में नगर पंचायत खरोरा में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। पंचायत स्तर पर अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है।

नगर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर पंचायत ने अभियान शुरू कर दिया है। अभियान की शुरूआत बुधवार को चखना दुकान और तिल्दा रोड़ के आसपास से की गई। बुधवार को वन विभाग के ब्राऊंडीवाल के आसपास स्थित शासकीय, नजूल की जमीन पर अवैध रूप से कब्जाधारियों को हटाया गया। इस अभियान के साथ ही नगर को अतिक्रमण मुक्त करने अभियान की शुरूआत हो चुकी हैं।

नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी ने बताया कि नगर में अवैध कब्जा कर निर्माण, सरकारी जमीन पर कब्जा कर निर्माण बढ़ते अतिक्रमण से नगर कराह रही हैं। जिस पर नयी सरकार के आते विधायक अनुज शर्मा के नेतृत्व में नगर को जल्द अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा।