Bilaspurछत्तीसगढ़देशबड़ी खबर

Chhattisgarh: यात्रीगण कृपया ध्यान दे, इस रूट की 21 ट्रेनें इतने दिनों तक रहेंगी रद्द, पढ़े पूरी खबर…

बिलासपुर: रेल यात्रियों की परेशानी कम होती नजर नहीं आ रही है. आए दिन अलग-अलग रूटों की ट्रेनें रद्द और रूट परिवर्तित होने से यात्रियों की परेशानी हर दिन बढ़ जाती है. एक बार फिर भारतीय रेल ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 21 ट्रेनों को रद्द करने का ऐलान किया है.

रेलवे प्रशासन की ओर से अधोसंरचना विकास के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बिलासपुर मंडल के अंतर्गत अकलतरा-नैला सेक्शन में साइडिंग कनेक्टिविटी और ऑटो सिग्नलिंग का काम शुरू होने वाला है. यहां 12 जुलाई से 16 जुलाई 2024 तक काम चलेगा. इस दौरान 21 यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा. इस कार्य के पूर्ण होते ही इन गाड़ियों के परिचालन को फिर से बहाल कर दिया जाएगा.

ये एक्सप्रेस गाड़ियां रहेंगी रद्द
1. दिनांक 11 से 15 जुलाई’ 2024 तक गाड़ी संख्या 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस (Tatanagar-Bilaspur Express) रद्द रहेगी.
2. दिनांक 12 से 16 जुलाई’ 2024 तक गाड़ी संख्या 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस (Bilaspur-Tatanagar Express) रद्द रहेगी.
3. दिनांक 11, 12, 14, 15 एवं 16 जुलाई’ 2024 तक गाड़ी संख्या 12070 गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस (Gondia-Raigarh Janshatabdi Express) रद्द रहेगी.
4. दिनांक 12, 13, 15, 16 एवं 17 जुलाई’ 2024 तक गाड़ी संख्या 12069 रायगढ़-गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस (Raigarh-Gondia Janshatabdi Express) रद्द रहेगी.
5. दिनांक 13 जुलाई’ 2024 को गाड़ी संख्या 18249 रायपुर-कोरबा, हसदेव एक्सप्रेस (Raipur-Korba, Hasdev Express) रद्द रहेगी.
6. दिनांक 14 जुलाई’ 2024 को गाड़ी संख्या 18250 कोरबा- रायपुर, हसदेव एक्सप्रेस (Korba- Raipur, Hasdev Express) रद्द रहेगी.
7. दिनांक 14 जुलाई’ 2024 को गाड़ी संख्या 18251 रायपुर-कोरबा, हसदेव एक्सप्रेस (Raipur-Korba, Hasdev Express) रद्द रहेगी.
8. दिनांक 15 जुलाई’ 2024 को गाड़ी संख्या 18252 कोरबा- रायपुर, हसदेव एक्सप्रेस (Korba- Raipur, Hasdev Express) रद्द रहेगी.

ये पैसेंजर गाड़ियां भी रहेंगी रद्द
1. दिनांक 12 से 16 जुलाई’ 2024 तक गाड़ी संख्या 08737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल (Raigarh-Bilaspur MEMU Special) रद्द रहेगी.
2. दिनांक 12 से 16 जुलाई’ 2024 तक गाड़ी संख्या 08738 बिलासपुर- रायगढ़ मेमू स्पेशल (Bilaspur-Raigarh MEMU Special) रद्द रहेगी.
3. दिनांक 12 से 16 जुलाई’ 2024 तक गाड़ी संख्या 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल (Raigarh-Bilaspur MEMU Special) रद्द रहेगी.
4. दिनांक 11 से 15 जुलाई’ 2024 तक गाड़ी संख्या 08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल (Bilaspur-Raigarh MEMU Special) रद्द रहेगी.
5. दिनांक 12 से 16 जुलाई’ 2024 तक गाड़ी संख्या 08732 बिलासपुर-कोरबा मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
6. दिनांक 12 से 16 जुलाई’ 2024 तक गाड़ी संख्या 08731 कोरबा-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
7. दिनांक 11 से 15 जुलाई’ 2024 तक गाड़ी संख्या 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
8. दिनांक 12 से 16 जुलाई’ 2024 तक गाड़ी संख्या 08279 कोरबा-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
9. दिनांक 12 से 16 जुलाई’ 2024 तक गाड़ी संख्या 08210 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
10. दिनांक 11 से 15 जुलाई’ 2024 तक गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
11. दिनांक 12 से 16 जुलाई’ 2024 तक गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
12. दिनांक 13 एवं 14 जुलाई’ 2024 तक गाड़ी संख्या 08264 बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
13. दिनांक 13 एवं 14 जुलाई’ 2024 तक गाड़ी संख्या 08263 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.

गंतव्य/प्रस्थान स्थान से पहले समाप्त और शुरू की जाने वाली गाड़ियां
1. दिनांक 11 से 15 जुलाई’2024 तक गाड़ी संख्या 18518 विशाखापट्टनम-कोरबा एक्सप्रेस बिलासपुर में समाप्त होगी . यह गाड़ी बिलासपुर-कोरबा के मध्य रद्द रहेगी .
2. दिनांक 12 से 16 जुलाई’2024 तक गाड़ी संख्या 18517 कोरबा-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस बिलासपुर से विशाखापट्टनम के लिए रवाना होगी . यह गाड़ी कोरबा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी .
3. दिनांक 10 से 15 जुलाई’2024 तक गाड़ी संख्या 18109 टाटानगर-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस बिलासपुर में समाप्त होगी . यह गाड़ी बिलासपुर-टाटानगर के मध्य रद्द रहेगी .
4. दिनांक 12 से 17 जुलाई’2024 तक गाड़ी संख्या 18110 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस बिलासपुर से नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी के लिए रवाना होगी . यह गाड़ी टाटानगर- बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी .
5. दिनांक 12 से 16 जुलाई’2024 तक गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस बिलासपुर से अमृतसर के लिए रवाना होगी . यह गाड़ी कोरबा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी .
6. दिनांक 12 जुलाई’2024 को गाड़ी संख्या 12251 यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस बिलासपुर में समाप्त होगी . यह गाड़ी बिलासपुर-कोरबा के मध्य रद्द रहेगी .
7. दिनांक 14 जुलाई’2024 को गाड़ी संख्या 12252 कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस बिलासपुर से यशवंतपुर के लिए रवाना होगी . यह गाड़ी कोरबा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी .
8. दिनांक 11 जुलाई’2024 को गाड़ी संख्या 22648 कोचुवेली-कोरबा एक्सप्रेस बिलासपुर में समाप्त होगी . यह गाड़ी बिलासपुर-कोरबा के मध्य रद्द रहेगी .
9. दिनांक 13 जुलाई’2024 को गाड़ी संख्या 22647 कोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस बिलासपुर से कोचुवेली के लिए रवाना होगी . यह गाड़ी कोरबा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी .
10. दिनांक 10, 11, 13 एवं 15 जुलाई’2024 को गाड़ी संख्या 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़, गोंडवाना एक्सप्रेस बिलासपुर में समाप्त होगी . यह गाड़ी बिलासपुर-रायगढ़ के मध्य रद्द रहेगी .
11. दिनांक 12,13, 15 एवं 17 जुलाई’2024 को गाड़ी संख्या 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस बिलासपुर से निज़ामुद्दीन के लिए रवाना होगी. यह गाड़ी रायगढ़-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी .

रेल प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है. इसके साथ ही रेलवे ने विकास कार्यों के लिए यात्रियों से सहयोग की आशा व्यक्त की है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button