भखारा में हुआ चोरी का खुलासा रायपुर के तीन बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

भखारा : रायपुर के तीन बदमाश को धमतरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनो बदमाशों ने पुनम इलेक्ट्रानिक पालिका बाजार नगर पंचायत भखारा का सटर का तोड़कर गल्ला में रखे नगदी रकम 25,000/- रूपये को तथा देवांगन श्रृंगार सदर एवं देवांगन ब्रदर्स पालिका बाजार नगर पंचायत भखारा के कम्बाईन दुकान नंबर 14, 15 में रखे फैसी समान कीमती 24,000/- रूपये एवं गल्ला में नगदी रकम 16,000/- रूपये एवं कम्बाईन शॉप नंबर 24, 25 में सटर का ताला तोड़कर दुकान के गल्ले में रखे नगदी रकम 20,000/- रूपये कुल नगदी रकम 61,000/- रूपये एवं कुल फैंसी समान कीमती 24,000/- रूपये कुल जुमला 85,000/- रूपये पार किया था। प्रार्थियों के रिपोर्ट थाना भखारा के अपराध कमाक 14/2024 एवं 15/24 धारा 457,380 भादवि० कायम कर विवेचना में लिया गया था। जिस पर पुलिस टीम ने कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
01. अमन मरकाम उर्फ बाबी पिता हेमन्त मरकाम उम्र 18 वर्ष 01 माह सा० अमलीडीह
02. हर्ष कुमार साहू उर्फ हर्शु पिता पेखन लाल साहू उम्र 19 वर्ष साकिन लभाण्डी थाना तेलीबांधा रायपुर जिला रायपुर (छ०ग०)
03. अज्जू देवार पिता गोदो देवार उम्र 18 वर्ष 15 दिन साकिन हाउसिंग बोर्ड कचना