रायपुर: 10वीं-12वीं के रिजल्ट के पहले बच्चों व अभिभावकों के तनाव को दूर करने शिक्षा विभाग ने अनूठी पहल की है। शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने सभी कलेक्टर, डीईओ, बीईओ-बीआरसी और सीआरसीसी को निर्देशि दिया है कि परीक्षा परिणाम को लेकर तनावग्रस्त होने वाले बच्चों और अभिभावकों की काऊंसिलिंग की जाये, ताकि किसी भी अप्रिय निर्णय को वो ना लें।
शिक्षा विभाग ने इसके लिए PTM आयोजित करने का निर्णय लिया है, जिसके तहत पालकों और बच्चों को जागरूक कर,ये बताया जायेगा, कि भले ही परिणाम उनके अपेक्षा के अनुरूप नहीं आया हो, लेकिन वो इस परिणाम को सीख के तौर पर लेकर आगे जिंदगी में और बेहतर कर सकते हैं। शिक्षा सचिव ने इसके लिए अलग-अलग वर्ग के लोगों को स्वेच्छा से शामिल करने का भी निर्देश दिया है, ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके। दरअसल हर साल बोर्ड परीक्षा परिणाम के बाद कई तरह के गलत निर्णय छात्र-छात्राएं ले लेते हैं, लिहाजा इस बार परिणाम जारी होने के पूर्व ही शिक्षा विभाग ने ऐसी घटनाओं को रोकने की पहल की है।